छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

VIDEO: पत्नी संग पूर्व सीएम रमन सिंह ने उठाया घूमर डांस का लुत्फ - घूमर नृत्य राजस्थान

पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने दशहरा मिलन कार्यक्रम में आयोजित घूमर नृत्य का खूब लुफ्त उठाया.

पूर्व मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह ने उठाया घूमर नृत्य का लुत्फ

By

Published : Oct 20, 2019, 6:20 PM IST

Updated : Oct 20, 2019, 9:04 PM IST

रायपुर: क्षत्रिय समाज की ओर से दशहरा मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह अपनी पत्नी वीणा सिंह के साथ पहुंचे, यहां उन्होंने घूमर नृत्य का लुत्फ उठाया.

पत्नी संग पूर्व सीएम रमन सिंह ने उठाया घूमर डांस का लुत्फ


घूमर गीत की प्रस्तुति देने वाली महिलाओं ने बताया कि वे पिछले दो-तीन दिनों से घूमर नृत्य का अभ्यास कर रही थी, जिसके बाद आज उन्होंने रमन सिंह के सामने इसकी प्रस्तुति दी. महिलाओं ने बताया कि रमन सिंह इससे काफी खुश हुए.

तड़क-भड़क डांस को नहीं दिया जाता है ज्यादा महत्व
साथ ही महिलाओं का यह भी कहना था कि आज के इस कार्यक्रम में जिस तरह से लोगों ने उन्हें प्रोत्साहित किया है. इससे साफ है कि आज भी लोग इस तरह के पारंपरिक नृत्य को ज्यादा महत्व देते हैं, तड़क-भड़क डांस को नहीं. जो कि युवाओं के लिए अच्छा संदेश है.

रंगीन चुनरी पहन कर नृत्य करती है महिलाएं
बता दें कि घूमर नृत्य राजस्थान का सबसे प्रचलित लोकप्रिय नृत्य है, जिसे केवल महिलाएं करती हैं. इस नृत्य में महिलाएं लंबे घांघरे और रंगीन चुनरी पहन कर नृत्य करती हैं. इस नृत्य में महिलाएं एक गोल घेरे में चक्कर लगाते हुए नृत्य करती हैं, तो उनके लहंगे का घेरा एवं हाथों का संचालन अत्यंत आकर्षक चित्र प्रस्तुत करता है.

Last Updated : Oct 20, 2019, 9:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details