रायपुर:पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने वीरभद्र सचिन सिंहदेव की मौत के मामले पर कहा कि अजय चंद्राकर ने इस मामले को बहुत अच्छे से उठाया है. जब किसी की संदेहास्पद स्थिति में मौत होती है. उसमें कोई एवीडेंस नहीं होता है. ऐसे केस की सघन जांच होनी चाहिए.
यह भी पढ़ें:गृह मंत्री पदक से सम्मानित दिव्या शर्मा ने कहा अपराध के साथ साथ पुलिसिंग भी बदल रही
न्यायिक जांच की मांग:वीरभद्र सचिन सिंहदेव गुरुवार की रात दुर्ग अंबिकापुर एक्सप्रेस में रायपुर से अंबिकापुर जा रहे थे. तभी यह सूचना मिली कि ट्रेन से गिरने से सचिन की मौत हो गई. बीजेपी ने इस पूरे मामले को संदिग्ध बताते हुए न्यायिक जांच की मांग भूपेश बघेल से की है. छत्तीसगढ़ प्रदेश भाजपा के मुख्य प्रवक्ता और राज्य के पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर ने वीरभद्र सचिन सिंहदेव के ट्रेन से गिरकर मौत को संदिग्ध बताते हुए न्यायिक जांच की मांग की है.
पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह बृहस्पति प्रकरण मामला:मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा है कि वीरभद्र के परिवार के लोग चाहते हैं तो हमें जांच करने में कोई परेशानी नहीं है. जबकि इस पूरे मामले में स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव ने राजनीतिक षड्यंत्र होने से इनकार किया है. उन्होंने कहा है कि इस हादसे को राजनीतिक षड्यंत्र नहीं कहा जा सकता है. हालांकि सिंहदेव ने यह जरूर कहा है कि बृहस्पति प्रकरण में किस पर आरोप लगे थे और मृत्यु किसकी हुई है.