छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

मंडावी की मौत की CBI जांच की मांग नहीं सुन रही सरकार : रमन सिंह - बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मंडावी

पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्य रमन सिंह ने कहा है कि बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सहित मंडावी की पत्नी और परिवार उन पर हुए हमले की CBI जांच की मांग कर रहे हैं'

रमन सिंह ,पूर्व मुख्यमंत्री

By

Published : Apr 12, 2019, 8:54 PM IST

रायपुर : बीजेपी विधायक भीमा मंडावी की मौत की CBI जांच को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्य रमन सिंह का कहना है कि, 'बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सहित मंडावी की पत्नी और परिवार उन पर हुए हमले की CBI जांच की मांग कर रहे हैं'.

रमन सिंह ,पूर्व मुख्यमंत्री

उन्होंने कहा कि, 'ये सरकार न तो सुन रही है और न ही देख रही है. हद तो ये है कि समझती भी नहीं है'. रमन सिंह ने कहा कि, 'जब भीमा मंडावी की पत्नी ने जांच से असंतुष्ट होकर CBI जांच की मांग की है तो ऐसा क्यों नहीं हो रहा है अगर मुख्यमंत्री ये चाहते हैं कि भीमा मंडावी की पत्नी सीएम हाउस में जाकर सीबीआई जांच की मांग करे तो ये बात अलग है'.

पूर्व सीएम ने कहा कि, 'हम चाहेंगे कि मुख्यमंत्री स्वयं निर्णय लें, ये अकेले भीमा की पत्नी की मांग नहीं है ये पूरे बस्तर की मांग है. बस्तर के लोग चाहते हैं कि इस मामले की सीबीआई जांच हो और मैं फिर से दोहराता हूं कि सीबीआई जांच जरूर होनी चाहिए. इतनी बड़ी घटना एक विधायक चला गया, हमारे चार जवान शहीद हो गए, इससे बड़ी घटना और क्या हो सकती है जो चुनाव में निकला हुआ हो वो वापस नहीं आ पाया इससे बड़ी दुर्भाग्य की बात और क्या हो सकती है'.

ABOUT THE AUTHOR

...view details