रायपुर: पूर्व प्रमुख सचिव अमन सिंह पर FIR मामले में पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने उनका बचाव किया है. अमन सिंह पर हुई FIR रमन सिंह ने कहा कि 'सरकार ऐसे मामले दर्ज करा रही है, जिसका न तो अस्तित्व है और न ही औचित्य. यह मामले न्यायालय पहुंचेंगे तो स्पष्टीकरण भी हो जाएगा और निराकरण भी'.
बता दें कि सामाजिक कार्यकर्ता और RTI एक्टिविस्ट उचित शर्मा की शिकायत पर आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के आरोप में राज्य शासन ने प्रदेश के पूर्व प्रमुख सचिव अमन सिंह के खिलाफ ACB और EOW को जांच के निर्देश दिए हैं.