छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

राजनांदगांव : सरकारी पुस्तक में रमन सिंह को बताया सीएम, अधिकारियों ने साधी चुप्पी - chhattisgarh news

सूचना अधिकार अधिनियम 2005 के तहत प्रकाशित हुई किताबों में रमन सिंह को ही मुख्यमंत्री बताया गया है.ETV भारत ने इस मामले में जब अधिकारियों से बात करनी चाही तो वो कुछ भी बोलने से बचते दिखाई दिए.

सरकारी किताब

By

Published : May 28, 2019, 8:41 PM IST

राजनांदगांव: भूपेश बघेल भले ही प्रदेश के मुख्यमंत्री बन गए हैं, लेकिन सरकारी दस्तावेजों में अब भी रमन सिंह को ही मुख्यमंत्री दर्शाया जा रहा है. सूचना अधिकार अधिनियम 2005 के तहत प्रकाशित हुई किताबों में रमन सिंह को ही मुख्यमंत्री बताया गया है.

सरकारी किताब पर रमन की तस्वीर

दरअसल, सूचना अधिकार अधिनियम के तहत जिला पंचायत के सभागार में कार्यशाला का आयोजन किया गया था, यहां मुख्य वक्ता के रूप में राज्य सूचना आयोग के अध्यक्ष एमके राउत पहुंचे हुए थे. इस बीच कार्यशाला में सूचना अधिकार अधिनियम 2005 के तहत प्रकाशित पुस्तक की प्रतियां बांटी गई, जिनमें रमन सिंह को मुख्यमंत्री बताया गया है.

ETV भारत ने इस मामले में जब अधिकारियों से बात करनी चाही तो वो कुछ भी बोलने से बचते दिखाई दिए. अधिकारी भले ही मामले में कुछ न बोलें, लेकिन किताब में रमन सिंह को मुख्यमंत्री बताया जाना कांग्रेस के गले आसानी से नहीं उतरेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details