रायपुर :पूर्व सीएम डॉ रमन सिंह (Former CM Dr Raman Singh) ने बेरोजगारी , मोहन मरकाम के बयान , ईडी , संगठन में बदलाव जैसे सवालों पर जवाब दिया. प्रदेश के बेरोजगारी दर के आंकड़े को लेकर पूर्व सीएम डॉ रमन सिंह ने ( Raman Singh counterattack on Mohan Markaam statement) कहा " यह प्राइवेट ऑर्गेनाइजेशन के द्वारा फॉल्स आंकड़े जारी करते हैं. आज तक ना कभी पुलिस भर्ती हुआ. ना कभी शिक्षा भर्ती. भूपेश बघेल सिर्फ दो ही काम करवा रहे हैं प्रदेश में दारू घर पहुंचाने का और गोबर बिनने और छानने का. भूपेश बघेल एक भी रोजगार बताएं जो उन्होंने दिया है. श्वेत पत्र जारी करें कि मैंने रोजगार दिया. 19 हजार 690 लोगों को आज तक भूपेश बघेल ने रोजगार दिया है. यह उन्होंने विधानसभा में स्वीकार किया है. सिर्फ झूठे आंकड़े देकर अपनी पीठ थपथपा रहे हैं जनता त्राहि-त्राहि कर रही है. "
झंडे को लेकर राजनीति सही नहीं :मोहन मरकाम (PCC Chief Mohan Markam) के बयान पर पूर्व सीएम डॉ रमन सिंह ने कहा " झंडा भारत की शान है. आजादी का प्रतीक है. झंडे को लेकर किसी भी तरीके के बयान नहीं देना चाहिए. जाति , पंथ , समाज से हटकर सभी को ध्वजारोहण में हिस्सा लेना चाहिए. वंदे मातरम सभी को बोला जाना चाहिए. छोटी मानसिकता लेकर काम नहीं किया जाना चाहिए. आजादी के 75 वर्षगांठ पर अमृत महोत्सव (Azaadi ka amrit mahotsav) मनाया जा रहा है. इसमें तेरा मेरा कुछ नहीं होना चाहिए. रही बात आ रहे हैं .इसकी तो जहां राष्ट्रीय कार्यालय है वहां पर झंडा फहराया (har ghar tiranga abhiyaan raipur) जाएगा.