रायपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के राम नाम के बयान को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने तंज कसा है. रमन ने कहा कि, 'कांग्रेस ने राम को बांट दिया है और यही राजनीति की गिरावट की पराकाष्ठा है'.
बघेल के बयान पर रमन का पलटवार बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ने कहा कि 'भगवान राम कभी बीजेपी, कभी कांग्रेस के राम हो गए हैं. कांग्रेस ने तो रामसेतु के बारे में एफिडेविट दिया था. राम के अस्तित्व पर सवाल उठाया था' .
पढ़े: 'जो मंदिर जाता है वो भी हिंदू, जो नहीं जाता वो भी हिंदू'
उन्होंने कहा कि रामसेतु को तोड़ने और उसके अस्तित्व को नकारने वाले, आज राम-राम कर रहे हैं. ये इनके पतन का समय है और चलो आखिरी समय में उन्हें राम की याद तो आई.
भूपेश बघेल का बयान
बता दें कि मुख्यमंत्री भूपेश ने कहा था कि, 'छत्तीसगढ़ के राम सभी के राम हैं वो कौशल्या के भी राम हैं और कबीर और गांधी के भी राम हैं. सूबे के मुखिया ने कहा था कि, जो मंदिर जाता है वो भी हिंदू है और जो मंदिर नहीं जाता वो भी हिंदू है'.