रायपुर: देश में 100 करोड़ कोरोना वैक्सीनेशन (100 Crore Corona Vaccination) का लक्ष्य पूरा होने के अवसर पर पूर्व सीएम रमन सिंह (Former CM Raman Singh), मधु पिल्ले स्कूल के कोरोना वैक्सीनेशन (Corona Vaccination) सेंटर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने वैक्सीनेशन को लेकर अर्जित की गई इस उपलब्धि पर केंद्र सरकार की जमकर तारीफ की और पीएम मोदी को बधाई दी.
100 करोड़ के वैक्सीनेशन के लक्ष्य पर देता हूं बधाई- रमन सिंह
रमन सिंह (Raman Singh) ने कहा कि आज वैक्सीनेशन सेंटर पर आया हूं और ये देश के लिए गौरवशाली पल है. आज दुनिया में कोरोना वैक्सीनेशन के क्षेत्र में भारत ने नया कीर्तिमान हासिल किया है. मोदी के नेतृत्व में 100 करोड़ का लक्ष्य आज पूरा किया गया है. 279 दिनों में यह लक्ष्य हासिल किया है. दुनिया में और कोई देश इस लक्ष्य को हासिल नहीं कर सका है.
भारत की बड़ी आबादी में 75% यूथ है. उनकी संख्या बड़ी है. देश में कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) बनाना का ये सफलता का नया कीर्तिमान था. समय पर कोरोना वैक्सीन को मार्केट में लाना सारी फॉर्मेलिटी दूर करते हुए और उसके बाद राष्ट्रव्यापी अभियान में जिस प्रकार कोरोना वैक्सीनेशन चला है, इसमें जनता की भागीदारी सबसे अहम है.