रायपुर: लोकसभा चुनाव 2019 में बीजेपी को बड़ी सफलता मिली है. पार्टी ने अकेले ही तीन सौ का आंकड़ा पार कर लिया है. छत्तीसगढ़ की भी 11 में से 9 सीटों पर पार्टी ने जीत हासिल की है. इसके साथ ही प्रदेश में बीजेपी का टूटा हुआ आत्मविश्वास भी लौट आया है. जीत के बाद आज पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह मीडिया के सामने आए और भूपेश सरकार को अपना निशाना बनाया.
अमेठी हो या भोपाल, जहां गए भूपेश, वहां हुआ बंटाधार : रमन - लोसकभा चुनाव 2019
रमन सिंह ने कहा कि ये सातवीं बार हमने कार्यकर्ताओं की मेहनत के बल पर छत्तीसगढ़ में अच्छा प्रदर्शन किया है. 1996 से लगातार हम छत्तीसगढ़ में बढ़त बनाए हुए हैं.
जनता ने दिया जवाब
उन्होंने सीएम भूपेश बघेल पर निशाना साधते हुए कहा बघेल ये दावा कर रहे थे कि जिनकी विधानसभा में सरकार होती है लोकसभा में भी उसे ही जीत मिलती है, लेकिन राज्य की जनता ने उन्हें जवाब दे दिया है कि यहां वो बदलापुर की सरकार को पसंद नहीं करती.
'पछता रहे हैं छत्तीसगढ़ के लोग'
बघेल पर निशाना साधते हुए रमन सिंह ने आगे कहा कि भूपेश बघेल ने जहां-जहां कांग्रेस के लिए प्रचार किया वहां-वहां भट्टा बैठा है. अमेठी, भोपाल, जबलपुर और बनारस में पार्टी को हार का मुंह देखना पड़ा. खुद उनके गृह क्षेत्र दुर्ग में कांग्रेस को हार झेलना पड़ा. 5 महीने में लोगों का भरम टूटा गया है. छत्तीसगढ़ के लोगों को अपने निर्णय पर पश्चाताप हो रहा है.