रायपुर :छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम रमन सिंह ने आने वाले चुनाव में बीजेपी की जीत का दावा किया है. रमन सिंह ने इस दौरान बीजेपी के आगामी कार्यक्रमों के बारे में भी जानकारी दी.साथ ही साथ रमन सिंह ने कांग्रेस पर जनघोषणा पत्र को लेकर हमला भी बोला.रमन सिंह के मुताबिक जनघोषणा पत्र के जिन बिंदुओं को लेकर कांग्रेस सत्ता में आई,वो वादे आज तक पूरे नहीं हुए हैं.
बंद दरवाजे के पीछे कांग्रेस तैयार कर रही जनघोषणा पत्र :छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2018 मेंपूर्व सीएम रमन सिंह ने कहा कि कांग्रेस के लोग घर-घर गए थे .इस दौरान जनघोषणा पत्र बनाया था.गंगाजल और गीता हाथ में लेकर कसम खाई थी.मगर जिन छत्तीस बिंदुओं पर जनघोषणा पत्र तैयार किया था, वो वादे कांग्रेस के झूठे वादे हैं .इसलिए जनता के बीच जाने की हिम्मत नहीं है.टीएस सिंहदेव ने तो जनघोषणापत्र समिति में रहने से इनकार कर दिया.उसने कहा कि जब वादा पूरा नहीं हुआ तो मुझे जनघोषणा समिति के बीच में क्यों रखोगे. क्यों मैं जनता के बीच झूठ बोलने जाऊंगा.इसलिए कांग्रेस इस बार बंद दरवाजे में घोषणापत्र तैयार कर रही है. इसी के साथ रमन सिंह ने आगामी विधानसभा चुनाव में सत्ता वापसी का दावा किया.