छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Raman Singh Attacks CM Bhupesh Baghel : झूठे वादे करके कांग्रेस सत्ता में आई, इसलिए जनता के बीच जाने की हिम्मत नहीं :रमन सिंह - Congress Manifesto 2023

Raman Singh Attacks CM Bhupesh Baghel छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम रमन सिंह ने कांग्रेस सरकार पर झूठ बोलने का आरोप लगाया है. रमन सिंह ने जनघोषणा पत्र पर सवाल उठाते हुए कहा कि जो वादे गंगाजल और गीता की कसम खाकर किए गए थे. वो आज तक पूरे नहीं हुए. इसी के साथ रमन सिंह ने आगामी चुनाव में बीजेपी की जीत का दावा किया. साथ ही पूरे छत्तीसगढ़ में यात्रा निकालने की बात कही. cg election 2023

Raman Singh Attacks CM Bhupesh Baghel
रमन सिंह का भूपेश बघेल पर हमला

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Aug 25, 2023, 7:51 PM IST

रायपुर :छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम रमन सिंह ने आने वाले चुनाव में बीजेपी की जीत का दावा किया है. रमन सिंह ने इस दौरान बीजेपी के आगामी कार्यक्रमों के बारे में भी जानकारी दी.साथ ही साथ रमन सिंह ने कांग्रेस पर जनघोषणा पत्र को लेकर हमला भी बोला.रमन सिंह के मुताबिक जनघोषणा पत्र के जिन बिंदुओं को लेकर कांग्रेस सत्ता में आई,वो वादे आज तक पूरे नहीं हुए हैं.

बंद दरवाजे के पीछे कांग्रेस तैयार कर रही जनघोषणा पत्र :छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2018 मेंपूर्व सीएम रमन सिंह ने कहा कि कांग्रेस के लोग घर-घर गए थे .इस दौरान जनघोषणा पत्र बनाया था.गंगाजल और गीता हाथ में लेकर कसम खाई थी.मगर जिन छत्तीस बिंदुओं पर जनघोषणा पत्र तैयार किया था, वो वादे कांग्रेस के झूठे वादे हैं .इसलिए जनता के बीच जाने की हिम्मत नहीं है.टीएस सिंहदेव ने तो जनघोषणापत्र समिति में रहने से इनकार कर दिया.उसने कहा कि जब वादा पूरा नहीं हुआ तो मुझे जनघोषणा समिति के बीच में क्यों रखोगे. क्यों मैं जनता के बीच झूठ बोलने जाऊंगा.इसलिए कांग्रेस इस बार बंद दरवाजे में घोषणापत्र तैयार कर रही है. इसी के साथ रमन सिंह ने आगामी विधानसभा चुनाव में सत्ता वापसी का दावा किया.

''काठ की हांडी एक ही बार चढ़ती है. दोबारा जनता उसके बातों पर भरोसा नहीं करेगी.झूठे वादों पर नहीं आएगी. इस बार 2023 के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को पूर्ण बहुमत के साथ जनता सरकार बनाकर देगी. ये मैं पूरे विश्वास के साथ कह सकता हूं.'' रमन सिंह, पूर्व मुख्यमंत्री, छत्तीसगढ़

पूरे छत्तीसगढ़ में बीजेपी निकालेगी यात्रा :आपको बता दें कि आगामी विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी पूरे छत्तीसगढ़ में बदलाव यात्रा भी निकालेगी. रमन सिंह के मुताबिकपूरे छत्तीसगढ़ में यात्रा निकलेगी,दंतेवाड़ा से शुरु करके रायपुर तक,सरगुजा के जशपुर से शुरु करके बिलासपुर रायपुर तक.इस यात्रा में सरकार की असफलता और मोदी जी के नौ साल के विकास के कार्य और भारतीय जनता पार्टी के 15 साल की उपलब्धि के बार में जनता के बीच हम चर्चा करेंगे.रमन सिंह के इन बयानों के बाद छत्तीसगढ़ की राजनीति में एक बार फिर गर्माहट आ गई है.रमन सिंह ने डिप्टी टीएस सिंहदेव के जनघोषणा पत्र समिति में शामिल नहीं होने पर भी बयान दिए हैं.अब देखना होगा कि कांग्रेस इस बारे में क्या जवाब देती है. अभी तक कांग्रेस की तरफ से इस पर बयान नहीं आया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details