छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रमन सिंह का बघेल सरकार को जवाब, संभावनाओं का गढ़ है छत्तीसगढ़ - Raman Singh attacks Bhupesh Baghel

भूपेश बघेल के ट्वीट का जवाब देते हुए रमन सिंह ने कहा (Raman Singh reply to Baghel government ) कि छत्तीसगढ़ नक्सल प्रदेश नहीं है संभावनाओं का गढ़ है. समृद्ध और अनोखी संस्कृति और विरासत है हमारी.

Raman Singh attacks Bhupesh Baghel
रमन सिंह का भूपेश बघेल पर प्रहार

By

Published : Jun 16, 2022, 11:34 PM IST

रायपुर: पूरे देश में कांग्रेस ईडी दफ्तरों का घेराव कर रही है. छत्तीसगढ़ सीएम भूपेश बघेल भी कल दिल्ली में ईडी दफ्तर का घेराव करने के लिए गए थे. इस दौरान दिल्ली पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे कई कांग्रेस नेताओं को अपनी हिरासत में लिया था, जिसमें छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल भी थे.जिसको लेकर कल सीएम भूपेश बघेल ने ट्वीट (Raman Singh Bhupesh Baghel Twitter War) कर लिखा था कि "मैं अपने घर में इनसे कुछ कर जाऊंगा? मैं अपने कार्यालय इन से पूछ कर जाऊंगा? मैं नक्सल प्रदेश से आता हूं, मुझे जेड प्लस सिक्योरिटी है.

छत्तीसगढ़ नक्सल प्रदेश नहीं है संभावनाओं का गढ़: इस पर पूर्व सीएम रमन सिंह ने ट्वीट कर जवाब दिया है कि "गांधी परिवार की जितनी सेवा करनी है कीजिए लेकिन अपनी गंदी राजनीति के लिए छत्तीसगढ़ को बदनाम मत कीजिए. छत्तीसगढ़ नक्सल प्रदेश नहीं है संभावनाओं का गढ़ है. समृद्ध और अनोखी संस्कृति व विरासत है हमारी."

यह भी पढ़ें:धरमलाल कौशिक ने किसे कहा इंग्लिश प्रेमी ?

भूपेश बघेल ने कहा कि मुझे जेड प्लस सिक्योरिटी है:भूपेश बघेल ने ट्वीट में लिखा था कि, "मैं अपने घर में इनसे कुछ कर जाऊंगा? मैं अपने कार्यालय इन से पूछ कर जाऊंगा? मैं नक्सल प्रदेश से आता हूं, मुझे जेड प्लस सिक्योरिटी है. मुझे कह दिया जाता है कि सिर्फ एक सुरक्षाकर्मी लेकर जाएंगे. मुझे बीच सड़क पर 1 घंटे तक रोक दिया जाता है आखिर साजिश क्या है?"

ABOUT THE AUTHOR

...view details