रायपुर: पूरे देश में कांग्रेस ईडी दफ्तरों का घेराव कर रही है. छत्तीसगढ़ सीएम भूपेश बघेल भी कल दिल्ली में ईडी दफ्तर का घेराव करने के लिए गए थे. इस दौरान दिल्ली पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे कई कांग्रेस नेताओं को अपनी हिरासत में लिया था, जिसमें छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल भी थे.जिसको लेकर कल सीएम भूपेश बघेल ने ट्वीट (Raman Singh Bhupesh Baghel Twitter War) कर लिखा था कि "मैं अपने घर में इनसे कुछ कर जाऊंगा? मैं अपने कार्यालय इन से पूछ कर जाऊंगा? मैं नक्सल प्रदेश से आता हूं, मुझे जेड प्लस सिक्योरिटी है.
छत्तीसगढ़ नक्सल प्रदेश नहीं है संभावनाओं का गढ़: इस पर पूर्व सीएम रमन सिंह ने ट्वीट कर जवाब दिया है कि "गांधी परिवार की जितनी सेवा करनी है कीजिए लेकिन अपनी गंदी राजनीति के लिए छत्तीसगढ़ को बदनाम मत कीजिए. छत्तीसगढ़ नक्सल प्रदेश नहीं है संभावनाओं का गढ़ है. समृद्ध और अनोखी संस्कृति व विरासत है हमारी."