छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

किसान का बेटा किसानों को कर रहा है परेशान: रमन सिंह - किसानों को कर रहा है परेशान

पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में भूपेश सरकार पर जमकर हमला बोला. रमन ने कहा कि सरकार बने एक साल हो गए है, लेकिन प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह चौपट हो गई है. किसान परेशान हैं.

रमन ने भूपेश पर साधा निशाना
रमन ने भूपेश पर साधा निशाना

By

Published : Dec 9, 2019, 8:08 PM IST

रायपुरःभाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रमन सिंह ने छत्तीसगढ़ सरकार पर जोरदार हमला बोला. रमन सिंह ने भाजपा दफ्तर में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में कानून व्यवस्था से लेकर धान खरीदी के मु्द्दे पर राज्य सरकार को जमकर घेरा. रमन ने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह चौपट हो चुकी है, पिछले एक साल के दौरान प्रदेश में लगातार गैंगरेप और अपहरण, लूट जैसी वारदात हो रही हैं.

रमन ने भूपेश पर साधा निशाना

वहीं धान खरीदी के मुद्दे पर भी रमन ने तीखे तेवर दिखाए और कहा कि धान खरीदी को लेकर सरकार की नीयत साफ नहीं है. किसानों से एक-एक दाना धान का खरीदने का दावा करने वाली कांग्रेस अब खरीदी की सीमा तय कर रही है जो प्रदेश के किसानों के साथ धोखा है. वहीं रमन ने आरोप लगाया कि धान को रखने वाले किसानों को चोर और अपराधी समझा जा रहा है.

किसान पहली बार इतना परेशान
रमन ने कहा कि छत्तीसगढ़ में उनके कार्यकाल के दौरान 15 साल तक लगातार धान की खरीदी की गई लेकिन किसान पहली बार इतना परेशान नजर आ रहा है, रमन ने कहा कि धान खरीदी में इस बार किसान इस कदर परेशान है कि उनको ऐसा लग रहा है कि उन्होंने धान नहीं बल्कि अफीम की खेती कर ली है. वहीं रमन ने आरोप लगाया कि प्रदेश के लगभग हर जिले से ऐसी शिकायतें मिल रही हैं कि खरीदी करने के बाद भी किसानों को पेमेंट नहीं हो पा रहा है.

'किसानों का एक-एक दाना खरीदा जाए'
रमन सिंह ने भूपेश बघेल पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि किसान का बेटा किसानों को परेशान कर रहा है, प्रदेश में हालात ऐसे हो गए हैं कि किसानों को औने पौने दाम पर धान बेचना पड़ रहा है, साथ ही रमन ने राज्य सरकार को चेतावनी भरे अंदाज में कहा कि अपने वादे के मुताबिक किसानों का एक-एक दाना खरीदा जाए वरना एक-एक सोसायटी में जाकर भाजपा प्रदर्शन करेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details