छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Raman Singh attacked Baghel: पीएम मोदी ने छत्तीसगढ़ को 7600 करोड़ की सौगात दी, कांग्रेस ने टीएस सिंहदेव को झुनझुना पकड़ाया: डॉ रमन सिंह - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

Raman Singh attacked Baghel विधानसभा चुनाव 2023 को देखते हुए भाजपा और कांग्रेस के बीच जुबानी जंग जारी है. कांग्रेस ने जहां पीएम मोदी को लेकर छत्तीसगढ़ की अनदेखी करने का आरोप लगाया तो वहीं रमन सिंह ने 7600 करोड़ का सौगात गिना डाली. साथ ही भूपेश बघेल सरकार को शराब घोटाले में घसीटते हुए जमकर खरी खोटी सुनाई.

Raman Singh attacked Baghel
पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह

By

Published : Jul 9, 2023, 10:49 PM IST

Updated : Jul 10, 2023, 6:23 AM IST

पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह

रायपुर: भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने छत्तीसगढ़ में हुए शराब घोटाले को लेकर रविवार को रायपुर में पत्रकार वार्ता की. उन्होंने छत्तीसगढ़ की भूपेश बघेल सरकार को जमकर घेरा. कोर्ट में ईडी को ओर से पेश दस्तावेजों का हवाला देते हुए साल 2019 से लेकर 2023 के बीच दो हजार करोड़ रुपए से ज्यादा के शराब घोटाले का आरोप भी भूपेश बघेल सरकार पर लगाया.

800 आउटलेट पर पोस्ट किए थे अपने लोग:डॉ रमन सिंह ने प्रदेश में 2019 से 2023 के बीच 2161 करोड़ रुपए का शराब घोटाला करने का आरोप भूपेश सरकार पर लगाया. मामले की जांच करते हुए ईडी ने 13000 पेज के दस्तावेज कोर्ट में पेश किए हैं. प्रदेश में शराब बेचने के 800 आउटलेट हैं. छत्तीसगढ़ स्टेट मार्केटिंग कॉरपोरेशन लिमिटेड की ओर से पूरे शराब की मैनेजमेंट और मॉनिटरिंग ये लोग करते थे. वहां कुछ पदाधिकारी, कुछ आईएएस ऑफिसर और अनवर ढेबर और इनका ग्रुप था. इन सब ने पूरे 800 आउटलेट के सब जगहों पर अपने लोगों को पोस्ट कर दिया. इस मामले में बड़ी संख्या में इन लोगों की संपत्ति जब्त होने भी शुरू हो गई है. इसमें अनवर ढेबर, अरुणपति त्रिपाठी और अनिल टुटेजा की 121 करोड़ से अधिक की संपत्ति शामिल है. अनवर ढेबर के नाम से 53 एकड़ जमीन नया रायपुर में, भिलाई में और मुंबई में है. ये संपत्ति भी शराब घोटाले से इकट्ठा करने का दावा रमन सिंह की ओर से किया जा रहा है.

शराब घोटाले में पूरे भ्रष्टाचार को अंजाम देने के लिए नकली होलोग्राम का उपयोग कर 30 प्रतिशत अवैध शराब बेचने लगे. इस अवैध शराब की बिक्री से जो अवैध उगाही होती थी उसमें से अनवर ढेबर अपने लिए 15 परसेंट रखते थे और बाकी ऊपर बड़े सत्ताधारियों को देते थे. - डाॅ रमन सिंह, पूर्व मुख्यमंत्री, छत्तीसगढ़

PM Modi Targets Congress In Raipur: छत्तीसगढ़ के रण से पीएम मोदी का कांग्रेस पर प्रहार, बदलबो बदलबो का दिया नारा, कांग्रेस को करप्शन का मॉडल बताया
पीएम मोदी का छत्तीसगढ़ दौरा, 7600 करोड़ की परियोजनाओं की सौगात, बीजेपी के लिए किया चुनावी शंखनाद
PM Modi Accuses Congress : "कांग्रेस ने खाई मां गंगा की झूठी कसम, ये पाप कांग्रेस ही कर सकती है"

पीएम पर दिए गए बयान पर भी किया पलटवार:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की ओर से दिए गए बयान को लेकर पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह ने पलटवार किया. कहा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कह रहे हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब छत्तीसगढ़ आए तो उन्होंने झुनझुना भी नहीं दिया. तो मैं उनसे कहना चाहता हूं कि उसी मंच पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी मौजूद थे, जब प्रधानमंत्री जी ने 7600 करोड़ रुपए के विकास कार्यों का लोकार्पण शिलान्यास और शुभारंभ किया. झुनझुना तो कांग्रेस ने मुख्यमंत्री पर अविश्वास जताते हुए टीएस सिंहदेव को दिया है, 4 महीनों के लिए.

'सत्ता में हैं फिर भी आरोप सिद्ध नहीं कर पाए':अपनी संपत्ति को लेकर भूपेश बघेल के आरोपों के आरोपों का भी जवाब रमन सिंह ने दिया. हाई कोर्ट से मामला खारिज होने की जानकारी देते हुए रमन सिंह ने सीएम भूपेश बघेल पर सत्ता में होने के बाद भी आज तक आरोप सिद्ध नहीं कर पाने की बात कही.

Last Updated : Jul 10, 2023, 6:23 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details