रायपुर: भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने छत्तीसगढ़ में हुए शराब घोटाले को लेकर रविवार को रायपुर में पत्रकार वार्ता की. उन्होंने छत्तीसगढ़ की भूपेश बघेल सरकार को जमकर घेरा. कोर्ट में ईडी को ओर से पेश दस्तावेजों का हवाला देते हुए साल 2019 से लेकर 2023 के बीच दो हजार करोड़ रुपए से ज्यादा के शराब घोटाले का आरोप भी भूपेश बघेल सरकार पर लगाया.
800 आउटलेट पर पोस्ट किए थे अपने लोग:डॉ रमन सिंह ने प्रदेश में 2019 से 2023 के बीच 2161 करोड़ रुपए का शराब घोटाला करने का आरोप भूपेश सरकार पर लगाया. मामले की जांच करते हुए ईडी ने 13000 पेज के दस्तावेज कोर्ट में पेश किए हैं. प्रदेश में शराब बेचने के 800 आउटलेट हैं. छत्तीसगढ़ स्टेट मार्केटिंग कॉरपोरेशन लिमिटेड की ओर से पूरे शराब की मैनेजमेंट और मॉनिटरिंग ये लोग करते थे. वहां कुछ पदाधिकारी, कुछ आईएएस ऑफिसर और अनवर ढेबर और इनका ग्रुप था. इन सब ने पूरे 800 आउटलेट के सब जगहों पर अपने लोगों को पोस्ट कर दिया. इस मामले में बड़ी संख्या में इन लोगों की संपत्ति जब्त होने भी शुरू हो गई है. इसमें अनवर ढेबर, अरुणपति त्रिपाठी और अनिल टुटेजा की 121 करोड़ से अधिक की संपत्ति शामिल है. अनवर ढेबर के नाम से 53 एकड़ जमीन नया रायपुर में, भिलाई में और मुंबई में है. ये संपत्ति भी शराब घोटाले से इकट्ठा करने का दावा रमन सिंह की ओर से किया जा रहा है.