छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बढ़ती बेरोजगारी के मुद्दे पर रमन सिंह का कांग्रेस पर वार, राहुल गांधी और बघेल सरकार को घेरा

छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने प्रदेश की भूपेश बघेल सरकार और कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी पर ट्वीट के जरिए निशाना साधा है. उन्होंने राहुल गांधी का पुराना वीडियो ट्वीट किया है.

By

Published : Jul 1, 2020, 4:06 PM IST

Updated : Jul 1, 2020, 5:04 PM IST

former-cm-raman-singh
पूर्व CM रमन सिंह

रायपुर: छत्तीसगढ़ में इन दिनों सियासत गर्म है. CM हाउस के सामने बेरोजगार युवक हरदेव के आत्मदाह की कोशिश के बाद से मानो राजनीतिक उबाल आ गया है. BJP और कांग्रेस के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर चल रहा है. कई जिलों में प्रदेश की कांग्रेस सरकार के खिलाफ जोरदार विरोध हो रहा है. भाजयुमो जगह-जगह प्रदेश सरकार का पुतला दहन कर रही है. इसी क्रम में पूर्व CM रमन सिंह ने सांसद राहुल गांधी का एक वीडियो ट्वीट किया है. इसके जरिए उन्होंने प्रदेश सरकार के साथ ही राहुल गांधी पर भी निशाना साधा है. तो वहीं उन्होंने बघेल सरकार में मचे अंतर्कलह को लेकर चुटकी ली. रमन सिंह ने कहा कि वर्तमान सरकार ने असफलताओं के कीर्तिमान स्थापित किए हैं. रमन सिंह यहीं नहीं रूके उन्होंने कहा कि मंत्रियों के अधिकार छीन लिया जाए तो बेचैनी और बढ़ जाती है. अब जो बयान आ रहे हैं वो कांग्रेस के अंदर चल रहे बैचैनी को दिखाता है. अब तो कांग्रेस के घर से ये बाते आने लगी है. सरकार के नम्बर 2 के मंत्री को बोलने से रोका जा रहा है

रमन सिंह ने सांसद राहुल गांधी का वीडियो ट्वीट कर लिखा कि:

" @RahulGandhi जी पिछले डेढ़ वर्ष की सरकार में आपके मुख्यमंत्री @bhupeshbaghel युवाओं को रोजगार के नाम छल और शराब बिक्री के लिए अथक प्रयास कर रहे हैं.

अब छत्तीसगढ़ का युवा आरोप-प्रत्यारोप व झूठे वादे नहीं बल्कि अपने अधिकार की नौकरियां चाहता है जिसका वादा आपने खुले मंच से किया था। "

पूर्व CM रमन सिंह ने जिस वीडियो को ट्वीट किया है, वह वीडियो छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के पहले का है. जिसमें राहुल गांधी प्रदेश को लोगों को संबोधित कर रहे हैं. राहुल लोगों से चुनाव जीतने के बाद प्रदेश में किए जाने वाले बदलाव, रोजगार की नई पहल के बारे में बता रहे हैं.

पढ़ें:ट्वीट ने कराया डिमोशन! अधिकृत बयान देने वाले मंत्रियों में नहीं है सिंहदेव का नाम

रमन ने वीडियो जारी कर कांग्रेस को याद दिलाया वादा

कांग्रेस का मुख्यमंत्री बनने पर हर जिले में फूड प्रोसेसिंग प्लांट, खेतों को शहर की इकोनॉमी से जोड़ने की बात, मुख्यमंत्री अपने 24 घंटे मे से 18 घंटे युवाओं को रोजगार देने में लगाएंगे. रमन सिंह ने सरकार को यही वादे याद दिलाते हुए निशाना साधा है. फिलहाल कांग्रेस की ओर से इस पर कोई जवाब नहीं मिला है.

Last Updated : Jul 1, 2020, 5:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details