छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

किसानों के साथ धोखा कर रही है छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार: रमन सिंह - छत्तीसगढ़ की कंग्रेस सरकार

छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने राज्य सरकार पर निशाना साधा है. उनका कहना है छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार किसान और जनता के साथ छल कर रही है. रमन सिंह ने बताया कि प्रदेश के 27 लाख किसानों को केन्द्र सरकार से किसान सम्मान निधि योजना के तहत 540 करोड़ की राशि मिलनी थी, लेकिन राज्य सरकार की लापरवाही के कारण कई किसानों को अभी तक इसका लाभ नहीं मिला है.

ex-cm-raman-singh-attack-on-state-government-in-raipur
रमन सिंह, पूर्व मुख्यमंत्री

By

Published : Sep 8, 2020, 4:46 PM IST

Updated : Sep 8, 2020, 6:55 PM IST

रायपुर:छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने राज्य सरकार पर किसानों के साथ छल करने का आरोप लगाया है. रमन सिंह ने कहा है कि किसान सम्मान निधि को लेकर राज्य सरकार किसानों के साथ धोखा कर रही है. उन्होंने कहा कि किसानों की हमदर्द बनने वाली सरकार ने किसानों को धोखे में रख रही है.

पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने सरकार पर साधा निशाना

पूर्व सीएम रमन सिंह ने कहा कि प्रदेश के 27 लाख किसानों को केन्द्र सरकार से किसान सम्मान निधि योजना के तहत 540 करोड़ की राशि मिलनी थी. लेकिन कृषि विभाग की लापरवाही के कारण सिर्फ 2 लाख किसानों को 40 करोड़ की ही राशि मिली है. रमन सिंह ने घोषण पत्र पर भी निशाना साधते हुए कहा कि पत्र में भी बड़े-बड़े वादों का पुलिंदा बनाकर लगातार किसानों के साथ धोखा किया जा रहा है.

पढ़ें- रायपुर: प्रदेश में जल्द होगा एथेनॉल का उत्पादन, चार कंपनियों के साथ हुआ MOU


कुछ दिन पहले ही पूर्व सीएम ने कांग्रेस की नितियों में कई खामियां गिनाई थी.

रमन सिंह ने इन मुद्दों पर सरकार को घेरा

  • 20 महीने की कांग्रेस सरकार में भ्रष्टचार इतना बढ़ गया कि प्रमुख पदों पर बैठे अधिकारियों के यहां इनकम टैक्स और ED ने छापा मारा.
  • सरकार में इतनी अव्यवस्था है कि मुख्यमंत्री निवास से लेकर क्वॉरेंटाइन सेंटर तक लोग आत्महत्या कर रहे हैं.
  • पूरे राज्य में चर्चा है कि कोयले में 25 रुपये का अलग से टैक्स लग रहा है.
  • प्रदेश की वित्तीय व्यवस्था इतनी चरमरा गई है कि किसानों को समर्थन मूल्य की राशि देने के लिए फिर से 1300 करोड़ रुपये का कर्ज लिया जा रहा है.
  • बेरोजगारी का ये आलम है कि नई भर्ती तो दूर की कौड़ी है, पूर्व में की गई भर्ती का भी आदेश जारी नहीं हो रहा है.
  • प्रदेश में निर्माण कार्य बीस महीने से रूके हुए हैं. ऐसा लगता है पूरी सरकार ही क्वॉरेंटाइन हो गई है.
  • प्रशासनिक अव्यवस्था के चलते किसी अधिकारी को 6 महीने से ज्यादा काम करने नहीं दिया जा रहा है.
  • गौठानों में गायें मर रही हैं और क्वॉरेंटाइन सेंटर में आदमी मर रहे हैं.
  • कोरोना महामारी को रोकने में सरकार पूरी तरह असफल रही है, लगातार प्रदेश की स्थिति खराब होती जा रही है.
  • पूर्ण शराब बंदी तो दूर की बात है, अवैध शराब पूरे प्रदेश में बिक रही है.
Last Updated : Sep 8, 2020, 6:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details