रायपुर : कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक में अध्यक्ष पद को लेकर लगातार मंथन जारी है.मनमोहन सिंह, प्रियंका गांधी वाड्रा, कैप्टन अमरिंदर सिंह सहित कांग्रेस के नेता कांग्रेस कार्यसमिति की वर्चुअल बैठक में शामिल हुए. इसे लेकर छत्तीसगढ़ में भी राजनीति तेज हो गई है. पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने ट्वीटकर कांग्रेस पर हमला बोला है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि राहुल गांधी पर भरोसा करने का मतलब वादाखिलाफी और भ्रष्टाचार है !. रमन सिंह के आलावा नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने भी ट्वीट कर कांग्रेस के परिवारवाद पर सवाल उठाया है.
पढ़ें : LIVE : कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक में अध्यक्ष पद को लेकर मंथन जारी
रमन सिंह ने ट्वीटकर लिखा कि, '@RahulGandhiपर भरोसे का मतलब वादाखिलाफी और भ्रष्टाचार!
-न शराबबंदी हुई
-न रोजगार मिला
-न बेरोजगारी भत्ता
-न नियमितीकरण हुआ
-न दो साल का बोनस मिला
-न धान खरीदी का पूरा पैसा मिला
-रेप,हत्या,लूट की घटनाएं बढ़ रही हैं
-भूपेश टैक्स लगाकर अवैध वसूली चल रही है
लिस्ट बहुत लंबी है...
वहीं धरमलाल कौशिक ने भी ट्वीट कर लिखा कि, 'अब तो कांग्रेस के नेता भी परिवार विशेष से आजादी मांग रहे, क्या लगता है मिलेगा या नही ? एक सवाल है।'
पढ़ें :LIVE : राहुल के भाजपा से मिलीभगत वाले बयान से सिब्बल व आजाद नाराज
रमन सिंह के ट्वीट पर पलटवार करते हुए छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने लिखा कि, 'राहुल गांधी पर भरोसे का मतलब है-
- 36,000 करोड़ के नान घोटालेबाजों को सत्ता से बाहर
- लूटकर पनामा भरने वाले सत्ता से बाहर
- दामाद को घोटाले कराने वाले सत्ता से बाहर
- हेलीकॉप्टर में दलाली खाने वाले सत्ता से बाहर
- 15 साल लूटने वाले 15 सीटों पर सिमटना और जानना है तो बताओ?'
बता दें स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने भी सोनिया गांधी को पत्र लिखकर कांग्रेस पार्टी की कमान पहले की ही तरह संभालने की बात कही थी.