रायपुरः छत्तीसगढ़ में धान खरीदी पर मचे संग्राम के बीच भूपेश बघेल और रमन सिंह ने शायराना अंदाज में एक दूसरे पर वार-पलटवार किया है. धान के समर्थन मूल्य को लेकर पहले सीएम भूपेश बघेल ने ट्विटर पर एक शेर लिखा और केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए इशारों-इशारों में जंग का ऐलान कर दिया. इसी ट्वीट पर कुछ घंटों बाद रमन सिंह ने भी शायराना अंदाज में ही जवाब दिया और राज्य सरकार पर किसानों से वादाखिलाफी का आरोप भी लगा दिया.
सीएम भूपेश बघेल ने ट्वविटर पर शायर साहिर लुधियानवी का शेर लिखा कि "हम अम्न चाहते हैं, मगर जुल्म के ख़िलाफ़.. ग़र जंग लाज़मी है तो फिर जंग ही सही". बघेल के इस ट्वीट पर पलटवार करते हुए पूर्व सीएम रमन सिंह ने उदय प्रताप सिंह की गजल की दो लाइन ट्वीट कर दी, रमन ने लिखा कि ''पुरानी कश्ती को पार लेकर, फ़कत हमारा हुनर गया है, नए खेवैये कहीं न समझें, नदी का पानी उतर गया है''.