छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

धान खरीदी पर नहीं थम रहा संग्राम, शायराना अंदाज में भिड़े रमन और भूपेश - धान खरी पर विवाद

केंद्र की ओर से धान खरीदी नहीं करने पर सीएम भूपेश बघेल और पूर्व सीएम रमन सिंह के बीच ट्वीटर वार छिड़ गई है.

भूपेश बघेल और रमन सिंह

By

Published : Nov 6, 2019, 11:36 PM IST

रायपुरः छत्तीसगढ़ में धान खरीदी पर मचे संग्राम के बीच भूपेश बघेल और रमन सिंह ने शायराना अंदाज में एक दूसरे पर वार-पलटवार किया है. धान के समर्थन मूल्य को लेकर पहले सीएम भूपेश बघेल ने ट्विटर पर एक शेर लिखा और केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए इशारों-इशारों में जंग का ऐलान कर दिया. इसी ट्वीट पर कुछ घंटों बाद रमन सिंह ने भी शायराना अंदाज में ही जवाब दिया और राज्य सरकार पर किसानों से वादाखिलाफी का आरोप भी लगा दिया.

धान खरीदी पर संग्राम

सीएम भूपेश बघेल ने ट्वविटर पर शायर साहिर लुधियानवी का शेर लिखा कि "हम अम्न चाहते हैं, मगर जुल्म के ख़िलाफ़.. ग़र जंग लाज़मी है तो फिर जंग ही सही". बघेल के इस ट्वीट पर पलटवार करते हुए पूर्व सीएम रमन सिंह ने उदय प्रताप सिंह की गजल की दो लाइन ट्वीट कर दी, रमन ने लिखा कि ''पुरानी कश्ती को पार लेकर, फ़कत हमारा हुनर गया है, नए खेवैये कहीं न समझें, नदी का पानी उतर गया है''.

भूपेश बघेल से जब उनके ट्वीट को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि हम तो शांति चाहते हैं लेकिन बात हमारे किसानों की है, हमारी सरकार पिछली सरकार की तरह नहीं है जिसने बोनस देने की बात कही और बाद में नहीं दिया. भूपेश ने कहा कि हमें किसानों के हक के लिए लड़ाई लड़नी पड़ेगी तो भी हम लड़ेंगे.

बता दें कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल लंबे समय से प्रधानमंत्री मोदी को पत्र लिख पर आग्रह कर रहे हैं कि धान का समर्थन मूल्य ₹2500 प्रति क्विंटल किया जाए इस संबंध में भूपेश बघेल ने मंगलवार को मंत्रालय में सर्वदलीय बैठक भी बुलाई थी लेकिन बैठक में भाजपा नेताओं ने हिस्सा नहीं लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details