Raman Singh Accuses Congress Of Scam : 'करप्शन में लिप्त है कांग्रेस सरकार, कार्रवाई से फिर डर क्यों' : रमन सिंह
Raman Singh Accuses Congress Of Scam :छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम रमन सिंह ने कांग्रेस सरकार पर भ्रष्टाचार और घोटाला करने का आरोप लगाया है.रमन सिंह की माने तो ईडी की कार्रवाई में दस्तावेज सामने आए हैं कि किस तरह का करप्शन हुआ है.
रायपुर : छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम रमन सिंह ने कांग्रेस पर एक बार फिर कई मुद्दों को लेकर निशाना साधा है .नक्सलवाद, शराब घोटाला,कोल लेवी स्कैम के साथ अब चावल की कस्टम मिलिंग में अवैध वसूली को लेकर रमन सिंह ने कांग्रेस को घेरा.रमन सिंह ने नक्सलवाद के मुद्दे पर कहा कि प्रदेश में असल में नक्सलियों के खिलाफ लड़ाई तब शुरु हुई जब बीजेपी की सरकार सत्ता में आई. हमारी सरकार ने 70 हजार पुलिस जवानों की भर्ती की.उन्हें आधुनिक हथियारों से लैस किया.सुदूर इलाकों में सड़क और अभियान चलाकर विकास लाया.लेकिन बीजेपी की सरकार जाने के बाद से कांग्रेस शासन में नक्सलवाद एक बार फिर पनप रहा है.
जातिगत मतगणना को बताया चुनावी स्टंट : छत्तीसगढ़ समेत पूरे देश में कांग्रेस जातिगत मतगणना की मांग कर रही है.जिसे लेकर रमन सिंह ने कहा कि प्रदेश में पांच साल तक भूपेश बघेल की सरकार थी.तब ये मांग क्यों नहीं उठी.भूपेश बघेल ने अपने राज्य में मतगणना क्यों नहीं करवाई.रमन सिंह के मुताबिक चुनावी मौसम है.इस तरह की बयानबाजी सामने आ रही है.
ईडी की कार्रवाई को बताया सही :वहीं रमन सिंह ने ईडी की कार्रवाई को सही बताया है.रमन सिंह की माने तो सरकार शराब घोटाला,कोल लेवी स्कैम, गौठान स्कैम के साथ अब कस्टम मिलिंग का मामला सामने आया है. जिसमें धान की कस्टम मिलिंग की राशि 40 रुपए से बढ़ाकर 120 रुपए कर दी गई.इसके बाद अधिकारियों ने इस राशि का भुगतान दो किस्तों में किया. जब रकम मार्कफेड के पास चली गई तो अफसरों ने मार्कफेड के अफसर मनोज सोनी से आधी रकम वापस ले ली.
'ये सारे मामले दस्तावेजों के जरिए प्रमाणित हुए हैं.जब आप इस तरह का करप्शन करोगे,इस तरह का भ्रष्टाचार सार्वजनिक तौर पर करोगे.तो सरकार के खिलाफ कार्रवाई तो होगी ही होगी.अब छत्तीसगढ़ का बच्चा बच्चा जानने लगा है कि किस तरह का करप्शन हुआ है.''- रमन सिंह, पूर्व सीएम छग
पोस्टिंग से लेकर पीएससी तक करप्शन : कलेक्टर और एसपी के पोस्टिंग में ऑक्शन होगा आईपीएल की तरह. कलेक्टर एसपी की पोस्टिंग के लिए 5-5 करोड़, 10-10 करोड़ की बोली लगेगी,तो इस तरह का करप्शन से राज्य का कैसे भला होगा.वहीं पीएससी में पैसे लेकर पोस्ट देने का आरोप भी पूर्व सीएम रमन सिंह ने भूपेश बघेल सरकार पर लगाया है.