रायपुर: छत्तीसगढ़ विधानसभा का बजट सत्र जारी है. सत्र के सातवें दिन कांग्रेस सरकार का दूसरा बजट पेश हुआ. जैसा कि हर बार होता है, बजट पेश होने के बाद सत्ता और पक्ष में बयानबाजी का दौर चला. लेकिन इसी बीच सामने आई एक तस्वीर, जिसने सबको कैप्शन प्लीज लिखने को मजबूर कर दिया.
सदन में तकरार के बाद चर्चा इस तस्वीर में विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह, नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक और भाजपा के वरिष्ठ विधायक बृजमोहन अग्रवाल एक साथ बैठे दिख रहे हैं. राजनीति के मैदान में एक-दूसरे के खिलाफ खेलने वाले सभी नेता किसी विषय पर चर्चा करते नजर आ रहे हैं.
कदम मिला कर चलते सत्ता और विपक्ष के कद्दावर नेता फोटो में सबके हाव-भाव देखने लायक हैं. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और पूर्व सीएम रमन सिंह के बीच में बृजमोहन अग्रवाल बैठे हुए हैं. बृजमोहन, सीएम के साथ किसी बात पर चर्चा करते दिख रहे हैं, जिसे नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक और विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत ध्यान से सुन रहे हैं. वहीं रमन का ध्यान कहीं और दिख रहा है.
कदम मिला कर चलते सत्ता और विपक्ष के कद्दावर नेता सीएम भूपेश बघेल और भाजपा विधायक बृजमोहन अग्रवाल की करीबी कई मौकों पर नजर आती है. दोनों एक साथ कई मंचों पर नजर आ चुके हैं. यहां भी दोनों की करीबी चर्चा में साफ झलक रही है. इससे पहले भी विधानसभा की एक फोटो आई थी, जिसमें मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह, नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक साथ और विधानसभा अध्यक्ष नजर आए थे.