छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

किसानों को दौड़ा-दौड़ाकर पिटवा रही है बघेल सरकार: रमन सिंह - Bought paddy

बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रमन सिंह ने किसानों पर हुए लाठीचार्ज मामले को लेकर बघेल सरकार को घेरा है. उन्होंने कहा कि 'किसानों की हितैषी बनने वाली सरकार अब उन पर लाठीचार्ज करवा रही है.

Raman attack on Bhupesh government in raipur
किसानों को दौड़ा-दौड़ाकर पिटवा रही है बघेल सरकार

By

Published : Feb 19, 2020, 4:41 PM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ में धान खरीदी के मामले में मचा बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है. धान खरीदी का मुद्दा पहले से ही प्रदेश में गर्म रहा है, लेकिन अब किसानों को हितैषी बताने वाली भूपेश सरकार पर सवाल उठने लगा है. इस कड़ी में केशकाल में किसानों पर हुए लाठीचार्ज पर भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रमन सिंह ने भूपेश सरकार पर हमला बोला है.

बघेल सरकार पर रमन सिंह का हमला

रमन सिंह ने भूपेश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि 'किसानों की हितैषी बनने वाली सरकार अब किसानों पर ही लाठीचार्ज करवा रही है'. रमन सिंह ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि 'प्रदेश में धान खरीदी कम से कम हो इसके लिए सरकार अब धान खरीदी केंद्रों से बारदाना गायब करवा रही है. रमन यहीं नहीं रूके, भूपेश सरकार पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि 'षडयंत्र के तहत ये बारदाना गायब किए गए हैं, जिससे किसान अपना धान नहीं बेच पाए. अभी भी लाखों किसान ऐसे हैं, जिनके धान की खरीदी नहीं हुई है'.

किसानों पर लाठीचार्ज की होगी जांच

बता दें कि, बीते मंगलवार को केशकाल के किसान धान खरीदी को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे. जिस पर पुलिस ने किसानों पर लाठीचार्ज कर दिया. मामले को लेकर अब प्रदेश में राजनीति शुरू हो गई है. जहां एक ओर भाजपा ने इस मामले को लेकर एक 5 सदस्य टीम गठित की है, तो वहीं सरकार की ओर से भी मामले की जांच के आदेश दे दिए गए हैं, लेकिन बात ये नहीं है कि सरकार जांच कर कार्रवाई करेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details