रायपुर: इबादतों का मुकद्दस महीना रमजान शुरू होने वाला है. ईमानवालों को इस महीने का बेसब्री से इंतजार रहता है. इस मुकद्दस महीने में की गई एक नेकी का सवाब 70 नेकी करने के बराबर मिलता है. रोजा, नमाज और तिलावत ए कलामपाक की पाबंदी के साथ ही जरूरतमंदों के लिए हर वक्त खड़े रहने का जज्बा इसी महीने परवान चढ़ता है, जो पूरे साल कायम रहता है. शब ए बारात के बाद से ही रमजानुल मुबारक की तैयारियों का सिलसिला शुरू हो जाता है.
23 मार्च से हो सकती है रमजान की शुरुआत:अभीइस्लामिक कैलेंडर का आठवां महीना शाबान चल रहा है. सोमवार को शाबान की 27 तारीख है. इस हिसाब से 29 शाबान यानी 22 मार्च को चांद की तस्दीक होने के साथ ही रमजान का महीना शुरू हो जाएगा. 22 मार्च की ही रात मस्जिदों में इशा की नमाज के बाद नमाज ए तरावीह भी शुरू हो जाएगी. अलसुबह सहरी के बाद 23 मार्च को पहला रोजा रखा जाएगा. 29 शाबान के चांद की तस्दीक न होने पर इबादतगुजारों को एक दिन का और इंतजार करना होगा.