छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

युवक कांग्रेस प्रशिक्षण शिविर के दूसरे दिन राम पुनियानी हुए शामिल

युवक कांग्रेस के प्रशिक्षण के लिए तीन दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया. शिविर के दूसरे दिन इतिहासकार राम पुनियानी भी शामिल हुए.

Ram Puniyani attends second day of Youth Congress training camp in Raipur
शिविर में शामिल हुए राम पुनियानी

By

Published : Feb 7, 2021, 11:08 PM IST

Updated : Feb 8, 2021, 8:17 AM IST

रायपुर: युवक कांग्रेस के तीन दिवसीय बुनियादी प्रशिक्षण शिविर के दूसरे दिन रविवार को देश के प्रख्यात इतिहासकार राम पुनियानी शामिल हुए. पुनियानी ने युवक कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. प्रशिक्षण के दूसरे सत्र को संबोधित करते हुए भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के राष्ट्रीय ट्रेनिंग प्रभारी सीताराम लांबा ने भारत निर्माण में कांग्रेस के योगदान के बारे में बताया.

शिविर में शामिल हुए राम पुनियानी

कांग्रेस के नेता हुए शमिल

प्रशिक्षण के तीसरे सत्र में छत्तीसगढ़ सरकार के वरिष्ठ मंत्री टीएस सिंहदेव, छत्तीसगढ़ कांग्रेस के सह प्रभारी चंदन यादव, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम और मोर्चा संगठन प्रभारी गुरुमुख सिंह होरा भी शामिल हुए.

मंत्री सिंहदेव ने दी जानकारी

मंत्री सिंहदेव ने प्रशिक्षण सत्र को संबोधित करते हुए कार्यकर्ताओं को छत्तीसगढ़ में चल रही स्वास्थ्य योजनाओं के बारे में बताया. मंत्री ने युवक कांग्रेस से इन योजनाओं के जमीनी क्रियान्वयन में सहयोग की अपेक्षा जताई.

शिविर को संबोधित करते मोहन मरकाम

पढ़ें:राहुल गांधी को कांग्रेस अध्यक्ष बनाने की मांग, छत्तीसगढ़ सीएम बने प्रस्तावक

चंदन यादव ने किया संबोधित

छत्तीसगढ़ के सह प्रभारी चंदन यादव ने प्रशिक्षुओं को कांग्रेस और भाजपा के राष्ट्रवाद की वैचारिक असमानताओं के बारे में जानकारी दी. छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कार्यकर्ताओं को लक्ष्य निर्धारित कर पार्टी को आगे बढ़ाने की बात कही.

गांधी के विचारों को आगे बढ़ाना उद्देश्य

मोहन मरकाम ने कहा कि इस प्रशिक्षण का उद्देश्य गांधी के विचारों से आपका परिचय करवाना है. उनके विचार कहते हैं कि किसी भी काम को हेय दृष्टि से नहीं देखा जाना चाहिए. इसलिए इस प्रशिक्षण में झाड़ू लगाना, गोबर उठाना जैसे कार्यों को भी शामिल किया गया है.

Last Updated : Feb 8, 2021, 8:17 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details