रायपुर : कोरोना की रफ्तार थमने के बाद इस साल प्रभु श्रीराम के ननिहाल (Ram Navami 2022) में रामनवमी धूम धाम से मनाई जाएगी. कोविड-19 की वजह से पिछले दो वर्षों से राम नवमी फीकी रही, लेकिन इस साल दोगुने उत्साह के साथ इस पर्व को मनाने की तैयारी की जा रही है. शहर में जुलूस निकाले जाएंगे तो वहीं मंदिरों में प्रभु श्री राम का जन्मोत्सव भव्य तरीके से मनाया जाएगा. इस बार वीआईपी रोड स्थित श्रीराम मंदिर में वृंदावन की तर्ज पर फूल बाग तैयार किया जाएगा. साथ ही मंदिर परिसर में 9 हजार दीपक जलाए जाएंगे.
भगवान राम के ननिहाल में बनेगा वृंदावन जैसा फूल बंगला फूल बाग के लिए बाहर से आएंगे कारीगर :रामनवमी के अवसर पर राजधानी के वीआईपी रोड स्थित श्रीराम मंदिर में जन्मोत्सव की अलग छटा बिखरेगी. मंदिर में प्रभु के लिए वृंदावन समेत अलग-अलग जगहों से पुष्प मंगाए जाएंगे. रायपुर में यह पहली मर्तबा होगा, जब किसी मंदिर में फूल बाग तैयार किया जाएगा. मंदिर को पूरी तरह से सुगंधित पुष्पों से सजाया जाएगा. इसके लिए वृंदावन और पश्चिम बंगाल के कारीगरों को बुलाया जा रहा है, जो वृंदावन की तर्ज पर श्री राम मंदिर में फूल बगिया तैयार करेंगे.
यह भी पढ़ें : भक्तों के लिए खुला राम वन गमन मार्ग, चंदखुरी में माता कौशल्या की गोद में विराजमान हैं रामलला
9 हजार दीयों से जगमग होगा मंदिर : वीआईपी रोड स्थित श्रीराम मंदिर के प्रधान पुजारी हनुमंत लाल ने बताया कि राम जन्मोत्सव को खास बनाने आसमान में आतिशी छटा बिखरेगी. इस दिन 9 हजार दीपों से प्रभु श्री राम का मंदिर जगमग होगा. मंदिर में राम जन्मोत्सव की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं. संक्रमण की वजह से बीते 2 वर्षों से सादगी से राम नवमी मनाई गई, लेकिन इस बार भक्त पहले की तरह उत्साह के साथ जन्मोत्सव मनाएंगे.
रामनवमी के उत्सव होगा भव्य :पुजारी हनुमंत लाल ने बताया कि कोविड की वजह से पिछले दो साल से राम नवमी पर केवल पुजारियों द्वारा ही जन्मोत्सव मनाया गया. संक्रमण कम होने के बाद इस साल भव्य तरीके से आयोजन की तैयारी की जा रही है. समिति की बैठक में इसका निर्णय लिया गया है. उस दिन के लिए सुबह से लेकर शाम तक के कार्यक्रम तय किए गए हैं. सभी कार्यक्रम बड़े भव्य और विशाल स्वरूप में होंगे. उस दिन सुबह से ही भजनों का गायन शुरू हो जाएगा. 11 बजे से एक विशेष टोली द्वारा विशेष भजनों का गायन होगा. जन्म के बाद वैदिक मंत्रों से प्रभु श्रीराम का अभिषेक किया जाएगा. साथ ही विशाल भंडारा का भी आयोजन होगा.
भव्य आयोजन होगा निकलेगी शोभा यात्रा :गौरतलब है कि पिछले दो साल से कोविड संक्रमण की वजह से राम नवमी के अवसर पर भव्य आयोजन नहीं हो पाए. इस बार मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम के ननिहाल में विशेष तैयारी की जा रही है. विश्व के इकलौते कौशल्या मंदिर के साथ ही कई ऐतिहासिक मंदिरों में भव्य आयोजन किए जाएंगे. वहीं शहर के कई इलाकों से शोभायात्रा भी निकालने की तैयारी की जा रही है. बता दें कि प्रभु श्रीराम के ननिहाल में अभी से जन्मोत्सव जैसा माहौल दिखाई दे रहा है.