छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Ram Navami 2023 : रायपुर के श्रीराम मंदिर में राम जन्मोत्सव, लाखों की संख्या में जुटे श्रद्धालु - Ram Navami 2023

छत्तीसगढ़ भगवान श्रीराम का ननिहाल है. रायपुर में रामनवमी के अवसर पर कई बड़े आयोजन हो रहे हैं. वीआईपी रोड राम मंदिर में इस अवसर पर लाखों श्रद्धालु जुटे.

Ram janmotsav in Shriram temple
राम मंदिर में जुटी श्रद्धालुओं की भीड़

By

Published : Mar 30, 2023, 5:00 PM IST

श्रीराम मंदिर में राम जन्मोत्सव

रायपुर : देशभर में श्रीराम जन्मोत्सव की रौनक दिख रही है. राजधानी रायपुर में रामजन्मोत्सव को लेकर बड़ी तैयारी की गई है.वीआईपी रोड के राम मंदिर में सुबह से ही भक्तों की भीड़ देखी गई.दोपहर 12 बजे राम का जन्म होते ही पूरा माहौल भक्तिमय हो गया.इस दौरान मन्दिर में हजारों की संख्या में श्रद्धालु इकट्ठा हुए. राम जन्मोत्सव के मौके पर भगवान श्रीराम और माता जानकी का भव्य श्रृंगार किया गया. इस दौरान मंदिर परिसर को आकर्षक फूलों से सजाकर आकर्षत रूप दिया गया है.


श्रीराम का हुआ अभिषेक :श्रीराम जन्मोत्सव के बाद राम और जानकी माता का अभिषेक हुआ.इस दौरान हजारों श्रद्धालुओं नेश्रीराम और माता सीता की प्रतिमा का दुग्धाभिषेक किया. श्रीराम मंदिर में छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह भी पहुंचे. उनके साथ उनकी धर्मपत्नी बेटा और बहू भी थे. इस दौरान उन्होंने प्रदेश की खुशहाली की कामना की.साथ ही प्रदेशवासियों को रामनवमी की शुभकामनाएं दी.

राममंदिर में रमन सिंह ने सपरिवार की पूजा
राम भक्तों का दिखा उत्साह : मंदिर के प्रमुख पुजारी हनुमंत लाल ने कहा " भगवान श्रीराम के ननिहाल में श्रीराम का जन्मोत्सव मनाने का आनंद अलग है. इसलिए इस पूरे देश में जो वातावरण है सभी में बेहद उत्साह है. अयोध्या में श्रीराम मंदिर का निर्माण अंतिम चरणों में है. भगवान श्री राम के प्रति जो उत्साह और उमंग है. वह पूरे देश में देखा जा रहा है."ये भी पढ़ें- इस अनोखे शिवमंदिर में करें गणपति की पूजा


आज शाम महाआरती का आयोजन :मंदिर के पुजारी हनुमंत लाल ने बताया कि "श्री राम जन्मोत्सव के मौके पर शाम मंदिर में महा आरती का आयोजन किया गया है. महाआरती के बाद भव्य आतिशबाजी की जाएगी.रात 8:00 बजे से सुप्रसिद्ध भजन गायिका मैथिली ठाकुर और उनकी टीम भजन संध्या का आयोजन करेगी.''

ABOUT THE AUTHOR

...view details