रायपुर: रक्षाबंधन का त्यौहार इस साल कोरोना संक्रमण और लॉकडाउन के बीच में पड़ रहा है. रक्षाबंधन का त्यौहार श्रावण महीने की पूर्णिमा के दिन मनाया जाता है. इसलिए इसे कई जगह राखी पूर्णिमा भी कहते हैं. इस बार के रक्षाबंधन में सर्वार्थसिद्धि और आयुष्मान दीर्घायु का संयोग भी बन रहा है. रक्षाबंधन का त्यौहार 3 अगस्त को मनाया जाएगा.
खास बात यह है कि इस दिन सावन का आखरी सोमवार भी है. इसके साथ ही 3 अगस्त को सावन की पूर्णिमा भी है. इस बार रक्षाबंधन के दिन सर्वार्थसिद्धि और आयुष्मान दीर्घायु का संयोग भी बन रहा है. जिसकी वजह से इस बार का रक्षाबंधन बहुत ही शुभ रहने वाला है. राखी बांधने के समय भद्रा नहीं होनी चाहिए. ऐसा कहा जाता है कि रावण की बहन ने उसे भद्रा काल में ही राखी बांधी थी. इसलिए रावण का विनाश हो गया.
सरगुजा: रक्षाबंधन पर राखी भेज कर कर्मचारियों ने सीएम से मांगा नियमितीकरण का उपहार