रायपुर: सोशल मीडिया में वायरल हो रहे पुलिस परिवार के अगामी आंदोलन की खबरों पर बर्खास्त पुलिस आरक्षक राकेश यादव ने एक वीडियो जारी किया है. वीडियों में राकेश ने आंदोलन की खबरों को पूरी तरह निराधार बताया है. साथ ही आंदोलन को लेकर कोई योजना फिलहाल नहीं होने की बात कही है. राकेश ने स्पष्ट किया कि पूर्व प्रस्तावित पुलिस परिवार महासम्मेलन आने वाले दिनों में हो सकता है, लेकिन आंदोलन को लेकर किसी प्रकार की कोई योजना नहीं है.
बर्खास्त पुलिस आरक्षक राकेश यादव ने वीडियो जारी कर दी जानकारी बजट से जताई उम्मीद
राकेश ने कहा कि हमें हमारी राज्य सरकार पर पूरा विश्वास है. पुलिस परिवार की स्थिति में सुधार की उम्मीद है. साथ ही कहा कि सरकार ने पुलिस परिवार के लिए जो वादा किया है. कर्मचारियों के लिए बजट सत्र में प्रावधान रखा जाएगा. उम्मीद जताई है कि सरकार ने जो वादे किए हैं, वह उसे पूरा करेगी.
धैर्य रखने की अपील
राकेश ने पुलिस परिवार से धैर्य रखने की बात कही है. कहा है कि सरकार पुलिस परिवार के हित में फैसला लेगी. बर्खास्त आरक्षक के नेतृत्व में पुलिस परिवार का महासम्मेलन फरवरी के पहले सप्ताह में होना प्रस्तावित है, जिसके लिए आर्थिक सहायता की भी अपील की जा रही है. सम्मेलन में पुलिस उच्च अधिकारियों के साथ ही मंत्रियों को भी बुलाने की तैयारी चल रही है.