रायपुर:सरगुजा के हसदेव आरण्य में आयोजित किसान महासम्मेलन में शामिल होने संयुक्त किसान मोर्चा के नेता राकेश टिकैत छत्तीसगढ़ पहुंचे हैं. रायपुर एयरपोर्ट पर ईटीवी संवाददाता ने उनसे बातचीत की. आइये जानते हैं उन्होेंने अपने इस दौरे को लेकर क्या कुछ कहा.
"किसी भी किसान संगठन को चुनाव में नहीं जाना चाहिए":विधानसभा चुनाव को लेकर जब राकेश टिकैत से पूछा गया तो राकेश टिकैत ने कहा कि "चुनाव की वजह से आना जाना नहीं छोड़ेंगे. भाजपा वाले कहते हैं कि जहां-जहां चुनाव आता है, वहीं जाते हैं. यहां तो भाजपा सरकार में है नहीं, हम फिर भी आए हैं. यहां की सरकार से पहले भी बातचीत हुई है, हम फिर उनसे बातचीत करेंगे, हम चुनाव से दूर रहेंगे. मेरा मानना है कि किसी भी किसान संगठन को चुनाव में नहीं जाना चाहिए. उन्हें सरकार से बातचीत करनी चाहिए और लोगों को अपनी बात पहुंचानी चाहिए.
हसदेव आरण्य को बचाने स्थानीय लोग कर रहे प्रयास: राकेश टिकैत ने कहा कि "पिछले 10 सालों से हसदेव आरण्य को बचाने के लिए वहां के स्थानीय निवासी प्रयास कर रहे हैं, आंदोलन कर रहे हैं. अक्टूबर 2021 में ग्रामीणों ने रायपुर तक 300 किलोमीटर की पदयात्रा की. इसके साथ ही मुख्यमंत्री और राज्यपाल से भी मुलाकात की थी. इसके बावजूद कोई भी कार्रवाई नहीं की गई. जिसके बाद 2 मार्च 2022 से ग्रामीण अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे हुए हैं."