छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

'गढ़बो नवा छत्तीसगढ़' थीम पर होगा इस बार का राज्योत्सव - Minister Amarjeet Bhagat

राज्योत्सव की तैयारियों को लेकर संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत ने ETV भारत से खास बातचीत की.

संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत

By

Published : Oct 31, 2019, 8:19 PM IST

रायपुर: 1 नवंबर को पूरे प्रदेश में छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है. इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ में स्थापना दिवस के अवसर पर तीन दिवसीय राज्योत्सव का भव्य आयोजन किया जा रहा है. जिसमें विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रमों और लोकनृत्य गीत की प्रस्तुति दी जाएगी. इसके लिए सरकार की ओर से तैयारी पूर्ण कर ली गई है.

गढ़बो नवा छत्तीसगढ़

कार्यक्रम के बारे में संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत ने ETV भारत से खास बातचीत के दौरान बताया कि कांग्रेस की सरकार में साइंस कॉलेज मैदान में राज्योत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया जाता था, जिसे बाद में भाजपा की सरकार इस आयोजन को नई राजधानी में करने लगी. जिससे लोगों को कार्यक्रम में शामिल होने काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था.

उन्होंने कहा कि आज एक बार फिर प्रदेश में कांग्रेस की सरकार है और राज्योत्सव का आयोजन उसी साइंस कॉलेज मैदान में हो रहा है, जिससे लोगों को कार्यक्रम में शामिल होने में किसी तरह की परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा.

पढ़ें: रायपुर: राज्योत्सव में नहीं शामिल होंगी सोनिया गांधी, दौरा रद्द

अमरजीत भगत ने बताया कि छत्तीसगढ़ की स्थापना दिवस के अवसर पर होने वाले इस राज्योत्सव कार्यक्रम में स्थानीय लोक कलाकारों को महत्व दिया जा रहा है. उन्होंने बताया कि इस राज्योत्सव का थीम 'गढ़बो नवा छत्तीसगढ़' रखा गया है.

मंत्री भगत ने सोनिया गांधी के कार्यक्रम में शामिल नहीं होने पर कहा कि वे अभी किसी कारण नहीं आ पा रही हैं. उन्हें आगामी दिनों में होने वाले कार्यक्रमों में आमंत्रित किया जाएगा और जिसमें वे शामिल होंगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details