रायपुर: 1 नवंबर को पूरे प्रदेश में छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है. इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ में स्थापना दिवस के अवसर पर तीन दिवसीय राज्योत्सव का भव्य आयोजन किया जा रहा है. जिसमें विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रमों और लोकनृत्य गीत की प्रस्तुति दी जाएगी. इसके लिए सरकार की ओर से तैयारी पूर्ण कर ली गई है.
कार्यक्रम के बारे में संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत ने ETV भारत से खास बातचीत के दौरान बताया कि कांग्रेस की सरकार में साइंस कॉलेज मैदान में राज्योत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया जाता था, जिसे बाद में भाजपा की सरकार इस आयोजन को नई राजधानी में करने लगी. जिससे लोगों को कार्यक्रम में शामिल होने काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था.
उन्होंने कहा कि आज एक बार फिर प्रदेश में कांग्रेस की सरकार है और राज्योत्सव का आयोजन उसी साइंस कॉलेज मैदान में हो रहा है, जिससे लोगों को कार्यक्रम में शामिल होने में किसी तरह की परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा.