रायपुर: मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने रविवार को दुर्ग में कांग्रेस वरिष्ठ नेता रहे मोतीलाल वोरा को श्रद्धांजलि अर्पित किया. जिसके बाद दिग्विजय सिंह स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव के साथ सेवादल कार्यक्रम में पहुंचे. कार्यक्रम में दोनों वरिष्ठ नेताओं ने एक साथ शिरकत की है. कांग्रेस के दोनों वरिष्ठ नेता सड़क मार्ग के जरिए राजधानी स्थित अतिथि विश्राम गृह पहुना पहुंचे.
रायपुर विधायक कुलदीप जुनेजा के कार्यलय में चाय की चुस्की कांग्रेस विधायकों के साथ बैठक
पहुना विश्राम गृह में प्रदेश कांग्रेस के सदस्यों और विधायकों के साथ बैठक हुई. इस दौरान कई मुद्दों पर चर्चा हुई. जिसके बाद स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह सभी सदस्यों के साथ देवेंद्र नगर चौक के लिए रवाना हुए.
विधायक कुलदीप जुनेजा के कार्यलय में लिया गया चाय का मजा पढ़ें:काली कमाई से विधायकों को खरीद रही BJP: दिग्विजय सिंह
विधायक कुलदीप जुनेजा के कार्यलय में लिया चाय का मजा
रायपुर विधायक कुलदीप जुनेजा के कार्यलय के बाहर सभी कांग्रेस नेताओं ने दिग्विजय सिंह के साथ चाय का मजा लिया. इस दौरान विभिन्न विषयों पर विस्तृत चर्चा हुई. उनके साथ कैबिनेट मंत्री डॉ प्रेमसाय सिंह, वरिष्ठ विधायक सत्यनारायण शर्मा, रायपुर उत्तर विधायक कुलदीप जुनेजा, छत्तीसगढ़ खादी और ग्रामोद्योग बोर्ड के अध्यक्ष राजेन्द्र तिवारी, रामगोपाल अग्रवाल और प्रतिमा चंद्राकर समेत कई कांग्रेस नेता मौजूद थे.
दिग्विजय सिंह के सारथी बने स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव पढ़ें:वरिष्ठ सुरक्षा सलाहकार के विजय कुमार का बीजापुर दौरा
वरिष्ठ कांग्रेस नेता मोतीलाल वोरा का निधन
सोमवार को दिल्ली के निजी अस्पताल में वरिष्ठ कांग्रेस नेता मोतीलाल वोरा का निधन हो गया था. वह 92 साल के थे. मोतीलाल वोरा का मंगलवार को दुर्ग में राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया. उनके निधन पर छत्तीसगढ़ सरकार ने तीन दिन राजकीय शोक घोषित किया गया था. मोतीलाल वोरा को देशभर से नेताओं और उनके चाहने वालों ने श्रद्धांजलि अर्पित की थी. उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए दिग्विजय सिंह पहुंचे थे.