छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

जैसे-जैसे पीएम मोदी की दाढ़ी बढ़ रही है, वैसे-वैसे देश में महंगाई बढ़ रही है: छाया वर्मा - प्रदेश कार्यालय राजीव हॉल

देश में बढ़ती महंगाई का कांग्रेस पूरे देशभर में विरोध कर रही है. कांग्रेस अलग-अलग तरीकों से महंगाई के मुद्दे पर केंद्र की मोदी सरकार को घेरने की कोशिश कर रही है. छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने भी महंगाई पर अपना विरोध दर्ज किया है. कांग्रेस नेता और राज्यसभा सांसद छाया वर्मा (Member Rajya Sabha Chhaya Verma ) ने बढ़ती महंगाई की तुलना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दाढ़ी से की है.

Chhaya Verma
छाया वर्मा

By

Published : Jul 17, 2021, 6:18 PM IST

Updated : Jul 17, 2021, 7:46 PM IST

रायपुर: देश में मंहगाई और पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों के विरोध में कांग्रेस ने शनिवार को पदयात्रा निकाली. इस बीच कांग्रेस ने बढ़ती महंगाई की तुलना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दाढ़ी से की है. कांग्रेस नेता और राज्यसभा सांसद छाया वर्मा (Member Rajya Sabha Chhaya Verma) ने महंगाई को लेकर पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि जैसे-जैसे देश में महंगाई बढ़ रही वैसे ही उनकी दाढ़ी भी बढ़ रही है.

छाया वर्मा

महंगाई के विरोध में पदयात्रा निकालने के बाद कांग्रेस ने प्रदेश कार्यालय राजीव भवन में एक सभा आयोजित की. इस दौरान छाया वर्मा ने कहा कि पहले जब पेट्रोल-डीजल की कीमतें बढ़ती थी, तो उस दौरान बीजेपी के लोग पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को चूड़ियां भेजते थे. लेकिन वही नेता आज चुप हैं. उन्होंने पीएम मोदी को लेकर कहा कि जनता सब समझती है और वह बंगाल में क्या सोचकर गए थे और क्या हुआ.

महंगाई के खिलाफ महिला कांग्रेस का प्रदर्शन, साइकिल चलाकर जताया विरोध

कांग्रेस प्रदेश में कई समय से बढ़ती महंगाई का विरोध कर रही है. कांग्रेस के विभिन्न संगठनों के अब तक राज्य में विरोध-प्रदर्शन करते हुए कई प्रकार की रैलियां निकाली हैं. महिला कांग्रेस से लेकर यूथ कांग्रेस के कार्यकताओं ने मंहगाई के खिलाफ अपना विरोध दर्ज किया है.

शनिवार को भी कांग्रेस ने प्रदेश कार्यालय राजीव भवन से शुरू होकर कलेक्ट्रेट तक पद यात्रा निकाली. पद यात्रा के दौरान कांग्रेस ने केंद्रीय मोदी सरकार खिलाफ जमकर नारेबाजी की. साथ ही बढ़ते हुए डीजल-पेट्रोल की कीमतों सहित महंगाई पर रोक लगाने को लेकर उचित कदम उठाने की भी अपील की. रैली में एआईसीसी के छत्तीसगढ़ प्रभारी सचिव डॉ. चंदन यादव, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम सहित कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे. कांग्रेस प्रदेश कार्यालय से निकली इस पदयात्रा को उसे पुलिस ने शंकर नगर चौक से पहले ही रोक दिया गया. जहां कांग्रेस पर मोहन मरकाम ने प्रधानमंत्री के नाम एक ज्ञापन सौंपा और उनसे महंगाई पर लगाम लगाने सहित पेट्रोल-डीजल के दाम कम करने की मांग की.

Last Updated : Jul 17, 2021, 7:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details