रायपुर: छत्तीसगढ़ में राज्यसभा की (Rajya Sabha Elections 2022) दोनों सीटों पर परिणाम आ गए हैं. यहां दोनों सीटों पर कांग्रेस उम्मीदवार निर्विरोध रूप से निर्वाचित हुए हैं. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राजीव शुक्ला और रंजीत रंजन राज्यसभा चुनाव में निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं. बीजेपी ने राज्यसभा चुनाव में कोई भी उम्मीदवार नहीं उतारा था. जबकि जेसीसीजे की तरफ से डॉक्टर हरिदास भारद्वाज ने नामांकन भरा था. लेकिन उनका नॉमिनेशन 1 जून को रद्द हो गया था. इसके बाद राज्यसभा चुनाव में कोई भी उम्मीदवार नहीं था. इसलिए कांग्रेस की झोली में दोनों राज्यसभा सीटें गईं है. राजीव शुक्ला और रंजीन रंजन ने राज्यसभा का चुनाव निर्विरोध रूप से जीत ( Rajeev Shukla and Ranjeet Ranjan elected unopposed) लिया है.
जेसीसीजे उम्मीदवार हरिदास भारद्वाज का नामांकन क्यों हुआ था रद्द: जेसीसीजे ने डॉक्टर हरिदास भारद्वाज को राज्यसभा का उम्मीदवार बनाया गया था. लेकिन उनका पर्चा रद्द हो गया था. दरअसल राज्यसभा चुनाव के लिए किसी भी उम्मीदवार की तरफ से कम से कम 9 प्रस्तावक का होना अनिवार्य था. लेकिन डॉक्टर हरिदास भारद्वाज की तरफ से सिर्फ तीन प्रस्तावक थे. इसलिए स्क्रूटनी के बाद उनका पर्चा रद्द हो गया था. हरिदास के नामांकन के समय जेसीसीजे के तीन नेताओं ने प्रस्तावक के तौर पर हस्ताक्षर किए थे. उनमें रेणु जोगी, धर्मजीत सिंह और प्रमोद शर्मा प्रस्तावक के तौर पर थे.