रायपुर : विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत ने शुक्रवार को सुबह 11 बजे विधानसभा में चित्रकोट विधानसभा उपचुनाव के नवनिर्वाचित कांग्रेस प्रत्याशी राजमन बेंजाम को विधायक पद की शपथ दिलाई. इस अवसर पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, संसदीय कार्य मंत्री रविंद्र चौबे, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम समेत मंत्रिमंडल के सभी सदस्य और विधायक मौजूद रहे. इसके बाद मुख्यमंत्री सहित विधानसभा अध्यक्ष, मंत्रियों और विधायकों ने बेंजाम को बधाई और शुभकामनाएं दी.
रायपुर : चरणदास महंत ने बेंजाम को दिलाई विधायक पद की शपथ - रायपुर न्यूज
विधानसभा में चित्रकोट विधानसभा उपचुनाव के नवनिर्वाचित कांग्रेस प्रत्याशी राजमन बेंजाम को विधायक पद की शपथ दिलाई.
राजमन बेंजाम को विधायक पद की शपथ दिलाते चरणदास महंत
चित्रकोट विधानसभा क्षेत्र से नवनिर्वाचित विधायक राजमन बेंजाम को आज विधानसभा अध्यक्ष के कक्ष में विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत ने शपथ दिलाई. इस अवसर पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, संसदीय कार्य मंत्री रविंद्र चौबे, मंत्रिमंडल के अनेक सदस्य, विधायक मोहन मरकाम सहित अनेक जनप्रतिनिधि मौजूद रहे.
मुख्यमंत्री सहित विधानसभा अध्यक्ष, मंत्री और विधायक ने नवनिर्वाचित विधायक राजमन बेंजाम को बधाई और शुभकामनाएं दी.