रायपुर : विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत ने शुक्रवार को सुबह 11 बजे विधानसभा में चित्रकोट विधानसभा उपचुनाव के नवनिर्वाचित कांग्रेस प्रत्याशी राजमन बेंजाम को विधायक पद की शपथ दिलाई. इस अवसर पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, संसदीय कार्य मंत्री रविंद्र चौबे, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम समेत मंत्रिमंडल के सभी सदस्य और विधायक मौजूद रहे. इसके बाद मुख्यमंत्री सहित विधानसभा अध्यक्ष, मंत्रियों और विधायकों ने बेंजाम को बधाई और शुभकामनाएं दी.
चरणदास महंत ने बेंजाम को दिलाई विधायक पद की शपथ दीपक बैज के सांसद बनने के बाद खाली हुई थी सीट
मुख्यमंत्री सहित विधानसभा अध्यक्ष, मंत्री और विधायक ने नवनिर्वाचित विधायक राजमन बेंजाम को बधाई और शुभकामनाएं दी. चित्रकोट विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस ने शानदार जीत दर्ज की है. कांग्रेस प्रत्याशी राजमन बेंजाम ने 17862 मतों भारतीय जनता पार्टी के लच्छूराम कश्यप को हराया. ये सीट दीपक बैज के बस्तर सांसद बनने के बाद खाली हुई थी.
राजमन बेंजाम 1997 से राजनीति में जुड़े और साल 2000 में बास्तानार जनपद अध्यक्ष और 2005, 2010 में बास्तानार के जनपद सदस्य थे.
- वर्तमान में राजमन बेंजाम बास्तानार जनपद के अध्यक्ष हैं.
- ग्रामीण जिला कांग्रेस कमेटी के जिला अध्यक्ष एवं DCC मेंबर भी हैं.
- राजमन ने बी.ई किया है.
- बस्तर से भाजपा का सफाया हो गया. सरगुजा में पहले ही बीजेपी के पास एक भी सीट नहीं है.ETV भारत से खास बातचीत में बेंजाम ने जीत का श्रेय राज्य के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को दिया था. उन्होंने कहा था कि यह जीत चित्रकोट की जनता की जीत है और सरकार के 11 महीने के विकास कार्यों की जीत है.