छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायपुर में राजीव कुमार पांडेय बने नए टीकाकरण नोडल अधिकारी - Vaccination statistics in Raipur

रायपुर में जिलास्तर टीकाकरण के नए नोडल अधिकारी राजीव कुमार पांडेय (vaccination nodal officer Rajiv Kumar Pandey) को बनाया गया है. इससे पहले संदीप कुमार को इसकी जिम्मेदारी सौंपी गई थी.

vaccination
टीकाकरण

By

Published : Jun 11, 2021, 2:07 PM IST

रायपुर: राजधानी में टीकाकरण (Vaccination in Raipur) के लिए जिला स्तर पर राजीव कुमार पांडेय को नए नोडल अधिकारी (vaccination nodal officer Rajiv Kumar Pandey) के तौर पर नियुक्त किया गया है. इससे पहले संदीप अग्रवाल इस पद को संभाल रहे थे. जिनके तबादले के बाद संयुक्त कलेक्टर राजीव पांडेय को नोडल अधिकारी बनाया गया. राज्य में चलाए जा रहे टीकाकरण अभियान के तहत अंत्योदय, बीपीएल, फ्रंटलाइन वर्कर और एपीएल श्रेणी के हितग्राहियों को राज्य शासन के निर्धारित अनुपात में प्राथमिकता देते हुए टीकाकरण कार्य किया जाना है.

सरकार कोरोना वैक्सीन की कितनी डोज खरीदेगी यह अभी स्पष्ट नहीं: टीएस सिंहदेव

रायपुरकलेक्टर के जारी आदेश में कहा गया है कि छत्तीसगढ़ शासन स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग (Chhattisgarh Health and Family Welfare Department) से प्राप्त दिशा निर्देशानुसार सभी आयु वर्ग के व्यक्तियों के लिए शासकीय व्यवस्था के तहत टीकाकरण किया जाना है. जिसमें राज्य शासन के निर्धारित अनुपात में प्राथमिकता देते हुए वैक्सीनेशन किया जाना है. इसके लिए रायपुर जिला अंतर्गत सभी आयु वर्ग के व्यक्तियों के टीकाकरण के लिए केंद्र स्थापित किए गए हैं. जिसे देखते हुए जिला स्तर नोडल अधिकारी संदीप कुमार का स्थानांतरण होने के फलस्वरूप राजीव कुमार पांडेय (संयुक्त कलेक्टर) को कोविड-19 टीकाकरण कार्य के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है.

Free Vaccine पर बोले सिंहेदव, '6 महीने पहले कर लेना था ये काम, देर आए-दुरुस्त आए'

छत्तीसगढ़ में टीकाकरण संबंधित आंकड़े

छत्तीसगढ़ में 9 जून तक 45 साल से ज्यादा के 77 प्रतिशत लोगों को कोरोना का पहला टीका (first dose corona vaccine) लगाया जा चुका है. वहीं शत-प्रतिशत फ्रंटलाइन वर्कर्स और 90% स्वास्थ्य कर्मियों को वैक्सीन की पहली खुराक दी जा चुकी है. 10 जून तक 18 से 44 साल के 9 लाख 9 हजार 838 युवाओं का टीकाकरण (vaccination) किया जा चुका है. 10 जून रात 9 बजे तक इस आयु वर्ग के 8450 लोगों को टीका लगाया जा चुका है. अंत्योदय के 506, BPL के 3488, APL के 4277, फ्रंटलाइन वर्क्रस के 229 लोगों को वैक्सीन लगाई गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details