छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

इंदिरा गांधी स्टेडियम में मनाया जाएगा राजीव गांधी की 75वीं वर्षगांठ - इंदिरा गांधी स्टेडियम

पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की 75वीं जयंती पर दिल्ली के इंदिरा गांधी स्टेडियम में विशाल कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. कार्यक्रम में कांग्रेस के बड़े नेताओं के साथ लाखों की संख्या में कार्यकर्ताओं के पहुंचने की संभावना है.

राजीव गांधी की 75वीं जयंती पर विशेष कार्यक्रम

By

Published : Aug 19, 2019, 9:50 PM IST

Updated : Aug 19, 2019, 11:45 PM IST

रायपुर: 22 अगस्त को दिल्ली के इंदिरा गांधी स्टेडियम में पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की 75वीं जयंती पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. कार्यक्रम में देशभर से लाखों की संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के पहुंचने की संभावना है.

मनाया जाएगा राजीव गांधी की 75वीं वर्षगांठ

कार्यक्रम में देशभर से निर्वाचित जनप्रतिनिधियों के साथ कांग्रेस के जिला और ब्लॉक पदाधिकारी और पंचायती राज संस्था के प्रतिनिधि भी उपस्थित रहेंगे. इसके अलावा कांग्रेस के छात्र संगठन एनएसयूआई, महिला कांग्रेस के साथ कांग्रेस के तमाम बड़े दिग्गज नेता मौजूद रहेंगे. कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ से कांग्रेस के कई बड़े नेता भी मौजूद रहेंगे. इसके अलावा छत्तीसगढ़ में भी राजीव गांधी की जयंती पर कई कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं.

सभी पदाधिकारियों को निर्देश
दिल्ली में आयोजित होने वाले कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी महामंत्री गिरीश देवांगन ने कई आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए हैं. छत्तीसगढ़ कांग्रेस कार्यालय के कंट्रोल रूम से छत्तीसगढ़ के सभी जिला और ब्लॉक के पदाधिकारियों को कार्यक्रम में शामिल होने के निर्देश दिए गए हैं.

कांग्रेस को मिलेगा फायदा
कार्यक्रम को लेकर मीडिया से बात करते हुए छत्तीसगढ़ कांग्रेस के मीडिया प्रभारी शैलेष नितिन ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को संचार क्रांति और कंप्यूटर क्रांति का जनक माना जाता है. उन्होंने महिला आरक्षण बिल का भी समर्थन किया था इलके अलावा पंचायती राज को लेकर उन्होंने कई बड़े काम किये हैं, जिसके आज कांग्रेस पार्टी को लाभ मिल रहा है. उन्होंने कहा कि राजीव गांधी के कार्यकाल में आई योजना आज देश में मील का पत्थर साबित हो रही है.

Last Updated : Aug 19, 2019, 11:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details