छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायपुर: 9 फरवरी से राजिम पुन्नी मेले का होगा आयोजन - Government of Chhattisgarh

राजिम पुन्नी मेला को लेकर गुरूवार को आयुक्त रायपुर संभाग की बैठक आयोजित की गई है. 9 फरवरी से 21 फरवरी तक पुन्नी मेला का आयोजन किया जाना है

'Rajim Punni Mela' organized from 9 February in rajim
राजिम पुन्नी मेले की तैयारी शुरू

By

Published : Jan 8, 2020, 11:48 PM IST

रायपुर: राजिम माघी पुन्नी मेले की शुरुआत महाशिवरात्रि से होगी. यह मेला 9 फरवरी से 21 फरवरी तक चलेगा. पूर्व की भाजपा सरकार में इस मेले को 'भव्य राजिम कुंभ' के नाम से मनाया जाता था. लेकिन अब कांग्रेस की सरकार आने के बाद इस मेले का नाम 'राजिम पुन्नी मेला' कर दिया गया है. इस संबंध में गुरूवार को आयुक्त रायपुर संभाग द्वारा संभागीय आयुक्त कार्यालय सभाकक्ष में बैठक आयोजित की गई है. बैठक में आगामी मेले को भव्य तरीके से मनाए जाने पर चर्चा होगी.
प्रदेश का सबसे बड़ा मेला है राजिम पुन्नी मेला
बता दें कि, 'राजिम पुन्नी मेला' प्रदेश के बड़े मेलों गिना जाता है. इस मेले में प्रदेश के साथ-साथ देश-विदेश से लोग आते हैं. राज्य में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद सभी 'तीज-त्योहारों' को भव्य तरीके से छत्तीसगढ़ी संस्कृति से जोड़ते हुए मनाया जा रहा है. इसी कड़ी में राजिम कुंभ को भी राजिम पुन्नी मेला के रूप में राज्य सरकार बड़े स्तर पर मनाने की कवायद चल रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details