छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

27 फरवरी से शुरू होगा राजिम माघी पुन्नी मेला - 27 फरवरी से शुरू होगा राजिम माघी पुन्नी मेला

गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने राजिम माघी पुन्नी मेला के आयोजन को लेकर बैठक ली. बैठक में उपस्थित समिति के सदस्य और जिला प्रशासन से सुझाव मांगा गया है.

rajim-maghi-punni-mela
राजिम माघी पुन्नी मेला

By

Published : Feb 5, 2021, 4:42 PM IST

रायपुरःराजिममाघी पुन्नी मेला 2021 की तैयारियों को लेकर केंद्रीय समिति की बैठक आयोजित की गई. बैठक नगर पंचायत राजिम के सभाकक्ष में आयोजित हुई. पर्यटन मंत्री ताम्रध्वज साहू की अध्यक्षता में समिति के 50 विशिष्ट सदस्य मौजूद रहे.

माघी पुन्नी मेला के आयोजन पर चर्चा

प्रदेश के धार्मिक न्यास और पर्यटन मंत्री ताम्रध्वज साहू की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया. जिला प्रशासन को सूचना पत्र भेजकर बैठक में सम्मिलित होने और माघी पुन्नी मेला का भव्य आयोजन करने के लिए सुझाव भी मांगा गया था. बैठक में उपस्थित समिति के सदस्य और सभी से मेला के आयोजन को लेकर अपना-अपना सुझाव मांगा गया. राजिममाघी पुन्नी मेला 27 फरवरी से शुरू होगा और महाशिवरात्रि तक चलेगा.

पढ़ें-गृह मंत्री ने किया पुन्नी मेला के नए स्थल का निरीक्षण

मेले की तैयारियों को लेकर हुई चर्चा

केंद्रीय समिति में विशिष्ट सदस्य के साथ जिला के प्रभारी मंत्री ताम्रध्वज साहू, मंत्री मो अकबर, राजिम विधायक अमितेश शुक्ला, अभनपुर विधायक धनेंद्र साहू और नगर पंचायत राजिम के अध्यक्ष, नवापारा नगर पालिका अध्यक्ष सहित रायपुर, धमतरी और गरियाबंद जिले के आला अधिकारी पहुंचे. सभी ने मेले सम्बंधित तैयारियों की जानकारी और व्यवस्था पर चर्चा की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details