राजगढ़/रायपुर:मध्य प्रदेश के राजगढ़जिले की पुलिस ने नकली नोटों का जखीरा पकड़ा है. राजगढ़ पुलिस के हत्थे चार आरोपी भी चढ़े हैं, जिनके पास से करीब 50 लाख रुपए के नकली नोट बरामद किए गए हैं. खास बात यह है कि इस पूरे मामले का कनेक्शन छत्तीसगढ़ से भी जुड़ा हुआ है. गिरोह के सरगना नरेश नाम का युवक है, जो इंदौर का रहने वाला है. वह लंबे समय से छत्तीसगढ़ के भिलाई में रहकर नकली नोटों की फैक्ट्री चला रहा था. आरोपी नरेश पहले भी नकली नोटों के कारोबार में पकड़ा जा चुका है.
यह है पूरा मामला
26 जून को जीरापुर के इंदर चौराहे से शंकर और रामचंद्र नामक दो युवक एक लाख रुपए के नकली नोट के साथ गिरफ्तार किए गए थे. दोनों युवकों को न्यायालय से रिमांड पर लेकर पूछताछ की गई. जिसमें उन्होंने आगर जिले के रहने वाले शख्स कमल यादव के बारे में खुलासा किया. पूछताछ के बाद कमल यादव को भी गिरफ्तार कर लिया गया. कमल यादव ने बताया कि नकली नोट का यह पूरा कारोबार छत्तीसगढ़ में चल रहा है. जिसके बाद पुलिस की एक टीम को छत्तीसगढ़ भेजा गया.