रायपुर:राजधानी रायपुर में कांग्रेस सरकार द्वारा स्काईवॉक को लेकर बनाई गई दो कमेटियों ने अपनी रिपोर्ट दे दी है. दोनों कमेटियों ने अपनी रिपोर्ट में सरकार को स्काईवाॅक प्रोजेक्ट पूरा करने का सुझाव दिया है. इन दोनों कमेटियों को इस रिपोर्ट को देने में करीब 4 साल का समय लगा है. सामान्य सुझाव समिति की रिपोर्ट में कहा गया है कि "स्काईवॉक को नहीं तोड़ना चाहिए, इसे तोड़ने से जनता के पैसों की हानि होगी". इस रिपोर्ट को देने वाले सामान्य सुझाव समिति के अध्यक्ष कांग्रेस विधायक सत्यनारायण शर्मा हैं.
मूणत ने राज्य सरकार पर हमला बोला: स्काई वॉक जांच के लिए तीन कमेटियों की रिपोर्ट आने के बाद मूणत ने सरकार को घेरा है. रायपुर के एकात्मक परिसर में बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता राजेश मूणत ने प्रेसवार्ता आयोजित की. इस प्रेसवार्ता में राजेश मूणत ने स्काईवॉक को लेकर राज्य सरकार पर जमकर हमला बोला है. मूणत ने इस मुद्दे के साथ हर वह मुद्दे उठाए, जिस काम पर भूपेश सरकार ने रोक लगाई थी.
"जनता ने स्काईवॉक को पूरा करने की बात कही": प्रेसवार्ता में राजेश मूणत कहा कि "एक सर्वे कराया गया, जिसमें जनता ने स्काईवॉक को पूरे करने की बात कही है. इस सर्वे की रिपोर्ट कांग्रेस तक भी पहुंचाई गई. लेकिन कांग्रेस विधायक सत्यनारायण शर्मा ने इस पर साफ तौर पर कह दिया कि इसका निर्णय राज्य सरकार लेगी. रमन सरकार द्वारा साल 2017 में कई विकास कार्य कराए गए. जिसके उद्घाटन के बावजूद सत्ता में कांग्रेस की सरकार आने पर उस पर रोक लगा दिया गया. सर्वे के दौरान जनता ने साफ तौर पर कहा था कि स्काईवॉक से उन्हें काफी मदद मिलेगी."