भूपेश सरकार पर राजेश मूणत ने साधा निशाना
रायपुर: कांग्रेस के भूपेश बघेल सरकार के 4 साल पूरे हो गए है. आखिर कांग्रेस सरकार के इन 4 साल को भाजपा किस रूप में देखती है. इन विषयों को लेकर ईटीवी भारत संवाददाता प्रवीण कुमार सिंह ने पूर्व पीडब्ल्यूडी मंत्री राजेश मूणत से बात की. आइए सुनाते हैं कि उन्होंने कांग्रेस सरकार के 4 साल को लेकर क्या कहा. Raipur latest news
सवाल : कांग्रेस सरकार का 4 साल कैसा रहा ?
जवाब : राजेश मूणत ने कहा कि "कांग्रेस ने इन 4 सालों में छल कपट और भ्रष्टाचार को बढ़ावा दिया है. छत्तीसगढ़ में कांग्रेस ने वह आयाम निर्मित किए, जो प्रदेश निर्माण के बाद आज तक नहीं हुए थे. मुख्यमंत्री सचिवालय से लेकर पटवारी तक इस भ्रष्टाचार में इंवॉल्व हैं. पूरे देश में काम को सुचारू रूप से चलाने के लिए पढ़े लिखे लोग 21वीं सदी में जाने की तैयारी में लगे हुए हैं, जहां ऑनलाइन सिस्टम होता है. वहीं छत्तीसगढ़ में ऑनलाइन खत्म करके मैनुअल कर दिया (Rajesh Munat targeted Bhupesh Baghel) गया है. एक बहुत बड़ा स्कैंडल इस प्रदेश में निकल कर सामने आया है. कोल माफिया, कोल ट्रांसपोर्ट और कोल के नाम पर अवैध वसूली खुलेआम हुई है. आईएएस, राज्य प्रशासनिक अधिकारी, उद्योगपतियों के संरक्षण में मिल बांटकर भ्रष्टाचार किया गया. जिसमें सीएम तक के उपसचिव का इंवॉल्वमेंट है, वह ईडी की गिरफ्त में आए हैं, जिससे पूरा मामला उजागर हो जाएगा. करोडों रुपए के लेनदेन का हेरफेर हुआ है. प्रदेश का इससे बड़ा दुर्भाग्य नहीं हो सकता.
सवाल: कांग्रेस ने अपने जन घोषणापत्र में 36 वादे किए थे उसमें से कितने वादे पूरे किए गए, शिक्षा की क्या स्थिति है ?
जवाब:राजेश मूणत ने कहा कि "शिक्षा को देख लो, सिर्फ इंफ्रास्ट्रक्चर बिल्डिंग कलर करने, रंग रोगन करने से, लिपस्टिक कॉस्मेटिक लगा देने से व्यवस्था नहीं सुधर जाती साहब. शिक्षा का जो स्तर बना करके रखा है, उच्च स्तर को व्यवस्थित चलाते हुए व्यापम जैसी संस्था की हालत बिगड़ गई है. एनआईटी जैसा कैंपस, रविशंकर विश्वविद्यालय, जो एजुकेशन हब है, वहां पर चौपाटी बना रहे हैं. शिक्षा का व्यवसायीकरण कर रहे हैं. इनकी सोच क्या है."
सवाल : प्रदेश की खराब सड़कों को लेकर आप लोगों के द्वारा बड़ा आंदोलन किया गया है सड़कों की क्या स्थिति है ?
जवाब :राजेश मूणत ने कहा कि "कुछ नहीं कर पाएंगे. मेरे कार्यकाल के समय की जो रोड ढाई साल में पूरी होनी थी, वह अब तक पूरी नहीं हो पाई. मुख्यमंत्री के क्षेत्र में होने वाले काम ही कंप्लीट नहीं हो पा रहे हैं. साढ़े चार सौ करोड़ की लागत से हाईवे के ऊपर बन रहे पुल को 5 साल में कंप्लीट नहीं कर सके."
सवाल : मुख्यमंत्री के पूर्व में यह आरोप रहा है कि आप लोगों ने जो सड़क के बनाई थी वह 4 साल भी नहीं टिकी?
जवाब :राजेश मूणत ने कहा कि "यदि ऐसी कहीं सड़क है, तो बताएं सड़कों की समीक्षा करवा लें. एनएच की समीक्षा कर लें और आपने अपने कार्यकाल में कौन कौन सी रोड बनाई है? हमने बैरियर और चेकपोस्ट खत्म कर दी थी, आपने बैरियर चालू करके अवैध वसूली चालू कर दी."
यह भी पढ़ें:बघेल सरकार के चार साल: कांग्रेस ने गिनाई 48 उपलब्धियां, बीजेपी ने बताया फ्लॉप शो
सवाल : स्काईवाक का अब तक सरकार निर्णय नहीं ले सकी है?
जवाब :राजेश मूणत ने कहा कि "स्काईवाक को लेकर मुख्यमंत्री निर्णय नहीं कर पा रहे हैं. 4 साल में तीन कमेटी बन चुकी है. तीनों ने निर्णय कर दिया है कि उसको किसी भी रूप में चालू किया जाए. बूढ़ा तालाब में नगर निगम के माध्यम से लगाया गया फुहारा उद्घाटन के बाद आज तक चालू नहीं हो पाया. बंदरबांट मची हुई है."
सवाल : क्रिकेट मैच का आयोजन होने जा रहा है स्टेडियम की क्या स्थिति है?
जवाब :राजेश मूणत ने कहा कि "स्टेडियम की स्थिति भी बदतर है. नया रायपुर में फोटो खिंचाना अच्छा लगता है, लेकिन नया रायपुर का मेंटेनेंस तक का पैसा राज्य सरकार के पास नहीं है । देश विदेश के लोग आते हैं उन्हें नया रायपुर घुमाना अच्छा लगता है, लेकिन उसके मेंटेनेंस के लिए पैसे नहीं है। मुख्यमंत्री को मंत्रालय गए कितने दिन हो गए हैं। कोविड-19 से कोई मंत्री मंत्रालय नहीं गया । मंत्रालय के यहां आप लोगों के लिए बंगले बने हुए हैं । उनकी हालत देखो, क्या मेंटेनेंस है । नई राजधानी के अंदर भी केंद्र सरकार की योजना के तहत स्मार्ट सिटी योजना में जो पैसा मिला है उसका दुरुपयोग हुआ है ।
सवाल : आज जब यह व्यवस्था है, तो उसे कैसे सुधारा जाएगा?
जवाब :राजेश मूणत ने कहा कि "सब व्यवस्था सुधर जाएगी. जनता सब कुछ सुधार देगी अभी इनकी एक यात्रा निकल रही है जिसका नाम दिया गया है हाथ जोड़ो यात्रा । लेकिन जनता कह रही है पीछा छोड़ो यात्रा। जनता इन से पीछा छुड़ाना चाहती है
सवाल : कांग्रेस 48 महीने में 48 उपलब्धियों की बात कर रही है?
जवाब :राजेश मूणत ने कहा कि "वे खुद ही आईने में अपना चेहरा देखें, कुछ किया होगा बताने के लिए तो उसमें दिखेगा. नरवा गरवा घुरवा बाड़ी शहर में गौठान बनाया गया है, लेकिन शहर के जानवर सड़कों पर घूमते दिख रहे हैं. छत्तीसगढ़ में चारा सप्लाई का सबसे बड़ा स्कैंडल निकलेगा. कौन और कितना चारा सप्लाई कर रहा है, सरपंच से पूछा जा सकता है यह जितने भी काम चल रहे हैं, केंद्र सरकार के द्वारा दिए गए पैसे के आधार पर चल रहे हैं. छत्तीसगढ़ की राज्य सरकार अपने आप को दिवालिया बना चुकी है. एक लाख करोड़ से ज्यादा का लोन यह सरकार ले चुकी है. ऐसी सरकार से क्या अपेक्षा कर सकते हैं.
सवाल: राज्य सरकार के द्वारा गोबर और गोमूत्र की भी खरीदी की जा रही है जिसकी तारीफ प्रदेश सहित देश में की जा रही है।
जवाब :राजेश मूणत ने कहा कि "मैं आपके माध्यम से आग्रह करता हूं कि गोमूत्र कहां खरीदा जा रहा है और जहां गोमूत्र खरीदा जा रहा है वह स्टोर कहां है, वहां लैब कौन सी है, जिससे पता चल सके कि कौन सा गौमूत्र आया, उस गोमूत्र की किस रूप में मार्केटिंग की जाएगी, कहां उसकी रिफाइनरी लग रही है सरकार बताए. यह खाली लोक लुभावने नारे जनता को जाति और वर्ग के आधार पर बांटने की रणनीति है."
सवाल : जाति धर्म के नाम पर राजनीति करने के आरोप तो आप पर लगते रहे हैं, राम के नाम पर राजनीति करने के आरोप भी लगे हैं, यहां पर उस मुद्दे को भी कांग्रेस ने आपसे छीन लिया. कौशल्या मंदिर का निर्माण कराया गया, राम गमन पथ पर काम चल रहा है।
जवाब :राजेश मूणत ने कहा कि "कौशल्या माता का मंदिर तो पहले से बना हुआ है. रोड पहले से बनी हुई है, नाम करने से सब कुछ हो जाएगा. कल तक भाजपा पर यह लोग आरोप लगा रहे थे, भगवान राम के अस्तित्व को चुनौती देने वाले कांग्रेस के लोग, आज कम से कम सौभाग्य है हिंदू समाज का कि आज कांग्रेस को भी राम की शरण में आना पड़ा."
सवाल : विधानसभा चुनाव को 1 साल बचा हुआ है, इसकी क्या तैयारी है?
जवाब :राजेश मूणत ने कहा कि "हमारे कार्यकर्ता मैदान में डट चुके हैं. इस सरकार की अनुपलब्धता, भ्रष्टाचार, गांव गरीब किसान मजदूर परेशान हैं. लाखों लोगों और कर्मचारी को जो वादे उनके द्वारा किए गए थे, वह पूरे नहीं हुए. हम जनता के बीच में 'सबका साथ सबका विकास' नारा लेकर जाएंगे. मोदी जी के नेतृत्व में जन जन के बीच में जाएंगे. खुशहाल और समृद्धशाली प्रदेश हो, उस परिकल्पना को साकार करने के लिए हम जनता से वोट मांगने 2023 में निकलेंगे.