छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Raipur Chowpatty Protest एजुकेशन हब में चौपाटी के खिलाफ धरने पर बैठे राजेश मूणत

साइंस कॉलेज मैदान में चौपाटी निर्माण के विरोध में पूर्व मंत्री व भाजपा नेता राजेश मूणत ने मोर्चा खोल दिया है. protest against construction of Chowpatty बुधवार को चौपाटी के विरोध में मूणत अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गए. Rajesh Munat sat on dharna धरने के समर्थन में बड़ी संख्या में भाजपा के अलावा भाजयुमो कार्यकर्ता पहुंचे. उन्होंने निगम प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की. protest for construction of Chowpatty in Raipur धरने पर बैठे मूणत ने कहा पूरे शहर में अवैध चौपाटी का निर्माण किया जा रहा है. हम एजुकेशन हब में अवैध चौपाटी का निर्माण नहीं होने देंगे. इसके विरोध में सड़क से लेकर कोर्ट तक की लड़ाई लड़ेंगे.

Raipur Chowpatty Protest
राजेश मूणत धरने पर बैठे

By

Published : Jan 5, 2023, 9:38 AM IST

Updated : Jan 5, 2023, 11:25 AM IST

रायपुर में चौपाटी निर्माण का विरोध

रायपुर:शैक्षणिक संस्थान बनाओ चौपाटी हटाओ के बैनर तले धरने पर बैठेभाजपा प्रदेश प्रवक्ता व पूर्व मंत्री राजेश मूणत चौपाटी निर्माण को लेकर आक्रामक तेवर दिखा रहे हैं. मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा "छत्तीसगढ़ में चारों तरफ अवैध कब्जे, अवैध निर्माण आम हो गया है. सरकार पूर्णतः अनैतिक होती जा रही है. किसी भी स्थिति में हम साइंस कॉलेज के पास अवैध चौपाटी का निर्माण होने नहीं देंगे. हम कोर्ट गए हैं. उच्च न्यायालय भी जायेंगे. आवश्यकता पड़ने पर सुप्रीम कोर्ट भी जाएंगे." Rajesh Munat sat on dharna

यूनिवर्सिटी में कांग्रेस ने चौकी खोलने का किया था विरोध:मूणत ने आगे कहा "पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय परिसर में पुलिस चौकी खोलने का विषय आया था, तब श्यामाचरण शुक्ल ने उसका विरोध करते हुए कहा था कि "चौकी विश्वविद्यालय परिसर से बाहर बननी चाहिए, लेकिन आज कांग्रेस एजुकेशन हब में अवैध चौपाटी बना रही है."

बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने अहमदाबाद मॉल में पठान के पोस्टर फाड़े

पहले तेलीबांधा अब एजुकेशन हब पर नजर:"कांग्रेस ने तेलीबांधा तालाब में चौपाटी खोलकर उस स्थान का व्यवसायीकरण कर दिया. वही खेल रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय समेत सम्पूर्ण एजुकेशन हब में करने जा रही है. कांग्रेस की ये मंशा कभी पूरी नहीं होने देंगे."Chowpatty in Education Hub

धर्मांतरण पर बस्तर बंद से हमारा कोई लेना देना नहीं, हमें मुर्गा बनाकर लड़ाया जा रहा: बंगाराम सोढ़ी

चौपाटी के विरोध में हस्ताक्षर अभियान:चौपाटी के खिलाफ धरनास्थल पर हस्ताक्षर अभियान भी चलाया जा रहा है. बुधवार को इसकी शुरुआत राजेश मूणत ने की. मंत्री के धरने के दौरान काफी संख्या में महिलाएं भी मौजूद रही. Raipur Chowpatty Protest

भाजपा शासन काल की गिनाई खूबियां: भाजपा सरकार ने शासनकाल में छात्र- छात्राओं के अनुकूल सेंट्रल लाईब्रेरी और नालंदा परिसर बनवाया, लेकिन एजुकेशन हब में बीते 4 साल से केवल ठेले और गुमटियां लग रही हैं. उसे हटाने के स्थान पर चौपाटी बनाने जा रहे हैं."

Last Updated : Jan 5, 2023, 11:25 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details