रायपुर: पश्चिम विधानसभा क्षेत्र में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का भेंट मुलाकात कार्यक्रम हुआ. इससे पहले बीजेपी नेताओं ने जमकर हंगामा किया. पूर्व मंत्री राजेश मूणत अपने समर्थकों के साथ कार्यक्रम स्थल की ओर जाने लगे.इस दौरान रास्ते में उन्हें पुलिस ने पहाड़ी चौक पर रोक दिया. पुलिस के रोकने पर कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया. बाद में राजेश मूणत पहाड़ी चौक पर ही अपने समर्थकों के साथ धरने पर बैठ गए.
कांग्रेस पर लगाए आरोप : राजेश मूणत का आरोप है कि '' आज अपने कामों को जनता के बीच ले जाने के लिए, भेंट मुलाकात कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पहुंच रहे हैं. लेकिन भाजपा के कार्यकर्ताओं को वहां जाने नहीं दिया जा रहा है. उन्हें रोक दिया जा रहा है.भाजपा कार्यकर्ताओं को थाने में बैठाया गया है. शासन प्रशासन हमारे जनप्रतिनिधि और कार्यकर्ताओं को घर से उठा रहे हैं. भेंट मुलाकात में यदि आप आ रहे हैं, तो घबरा क्यों रहे हैं. भारतीय जनता पार्टी ने घोषणा की है कि, हम विरोध नहीं करेंगे. फिर भी मेरे पार्षदों और कार्यकर्ताओं को घर से उठाकर थाना और चौकी में बैठा रहे हैं. गाड़ियों में लेकर घूम रहे हैं.''