छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Raipur : राजेश मूणत ने किया भेंट मुलाकात को लेकर प्रदर्शन, परेशान करने का लगाया आरोप - cm bhupesh in raipur

रायपुर पश्चिम में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का भेंट मुलाकात कार्यक्रम रखा गया था. जिसमें मुख्यमंत्री भूपेश बघेल लोगों से रूबरू होने पहुंचे. लेकिन इसके पहले भाजपा के कुछ कार्यकर्ताओं को पुलिस ने घर से हिरासत में ले लिया. जिसके बाद बीजेपी नेताओं ने विरोध किया है.

Rajesh Munat did demonstration
राजेश मूणत ने समर्थकों के साथ किया प्रदर्शन

By

Published : Apr 19, 2023, 6:24 PM IST

राजेश मूणत ने समर्थकों के साथ किया प्रदर्शन

रायपुर: पश्चिम विधानसभा क्षेत्र में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का भेंट मुलाकात कार्यक्रम हुआ. इससे पहले बीजेपी नेताओं ने जमकर हंगामा किया. पूर्व मंत्री राजेश मूणत अपने समर्थकों के साथ कार्यक्रम स्थल की ओर जाने लगे.इस दौरान रास्ते में उन्हें पुलिस ने पहाड़ी चौक पर रोक दिया. पुलिस के रोकने पर कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया. बाद में राजेश मूणत पहाड़ी चौक पर ही अपने समर्थकों के साथ धरने पर बैठ गए.

कांग्रेस पर लगाए आरोप : राजेश मूणत का आरोप है कि '' आज अपने कामों को जनता के बीच ले जाने के लिए, भेंट मुलाकात कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पहुंच रहे हैं. लेकिन भाजपा के कार्यकर्ताओं को वहां जाने नहीं दिया जा रहा है. उन्हें रोक दिया जा रहा है.भाजपा कार्यकर्ताओं को थाने में बैठाया गया है. शासन प्रशासन हमारे जनप्रतिनिधि और कार्यकर्ताओं को घर से उठा रहे हैं. भेंट मुलाकात में यदि आप आ रहे हैं, तो घबरा क्यों रहे हैं. भारतीय जनता पार्टी ने घोषणा की है कि, हम विरोध नहीं करेंगे. फिर भी मेरे पार्षदों और कार्यकर्ताओं को घर से उठाकर थाना और चौकी में बैठा रहे हैं. गाड़ियों में लेकर घूम रहे हैं.''

ये भी पढ़ें- कर्नाटक चुनाव में कांग्रेस करेगी अच्छा प्रदर्शन

झूठे केस में फंसाने का आरोप :राजेश मूणत के मुताबिक '' बीजेपी कार्यकर्ताओंके खिलाफ झूठे प्रकरण दर्ज करवाने की मंशा है . यहां तक की कोई, काला कपड़ा, कला दुपट्टा नहीं पहन सकता है, महिलाएं जो काले ब्लाउज पहन कर आई थी. तो उन महिलाओं को रोक दिया गया. 2 दिनों से भाजपा कार्यकर्ताओं की दुकानें बंद कराकर रखी गई है. जब हम कुछ विरोध ही नहीं करना चाह रहे हैं तो, आप लोग माहौल क्यों बिगड़ना चाहते हैं.'' राजेश मूणत ने कहा कि, जब तक हमारे कार्यकर्ताओं को नहीं छोड़ा जाएगा. हम ऐसे ही धरने पर बैठे रहेंगे."

ABOUT THE AUTHOR

...view details