रायपुर: कांग्रेस के 15 विधायकों (15 Congress MLA) के दिल्ली दौरे को लेकर बीजेपी नेता और पूर्व मंत्री राजेश मूणत (Former Minister Rajesh Munat) ने बघेल सरकार पर करारा प्रहार किया है. उन्होंने ट्वीट कर बघेल सरकार के प्रति निष्ठा रखने वाले विधायकों की घटती संख्या पर चुटकी ली है.
70 का बहुमत 48 की परेड, अब 15 की बारात, क्या ऐसे गढ़ोगे ? - 70 का बहुमत 48 की परेड
बीजेपी नेता और पूर्व मंत्री राजेश मूणत (Former Minister Rajesh Munat) ने बघेल सरकार पर करारा प्रहार किया है.
BJP के मोर्चा प्रकोष्ठ अध्यक्षों की बैठक में मिशन 2023 की बनेगी रणनीति
15 विधायकों के दिल्ली दौरे पर पूर्व मंत्री और बीजेपी नेता राजेश मूणत (Rajesh Moonat) ने कांग्रेस पर तंज कसा है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा है कि कांग्रेस के पास 70 का बहुमत है. उसके बाद भी लगातार प्रदेश में कांग्रेस में आपस में खींचतान जारी है. पहले 48 विधायकों की परेड छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के नेता और पार्टी के लोगों ने किया. अब फिर 15 की बारात लेकर वह दिल्ली गए हैं. लगातार सीएम बघेल के प्रति विधायकों की संख्या घटते क्रम में जा रही है. ऐसे में कैसे नवा छत्तीसगढ़ ये लोग गढ़ेंगे.