रायपुर : पूर्व मंत्री राजेश मूणत ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर राज्य सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि 'सरकारी तंत्र का दुरुपयोग कर कांग्रेस गलत ढंग से नगरीय निकायों में कब्जा करना चाहती है. बात सुरक्षा की हो तो बैलेट की सुरक्षा से खिलवाड़ नहीं किया जाना चाहिए'.
बातचीत में उन्होंने कहा कि 'हमने EVM के माध्यम से मतदान कराने अपील की थी. जब से मतपत्रों के माध्यम से चुनाव कराने की घोषणा की गई थी, तब से बीजेपी आपत्ति कर रही थी. आज हमारा संदेह सही निकला. सरकार ने निजी प्रिंटिंग प्रेसों में मतपत्र छपाया है. न उन प्रेसों में कोई सुरक्षा के इंतजाम हैं न उन्हें मान्यता है. अभी तक मतपत्र सरकारी प्रिंटिंग प्रेस में छपते रहे हैं, लेकिन इस बार मतपत्र निजी प्रेसों में प्रकाशन कराया जा रहा है. किस प्रेस को कितना पेपर आबंटित हुआ, कितना पेपर आया और बचे हुए पेपर का क्या उपयोग हुआ इसकी जानकारी देनी चाहिए'.