रायपुर: BCCI चयन समिति में अगला नाम छत्तीसगढ़ के क्रिकेटर राजेश चौहान का हो सकता है. चयनकर्ता के लिए खाली हुए 2 पदों को भरने के लिए, राजेश चौहान, वैंकटेश प्रसाद, अजीत आगरकर जैसे खिलाड़ियों के नाम शामिल हैं.
BCCI चयन समिति में शामिल हो सकते हैं पूर्व क्रिकेटर राजेश चौहान - बीसीसीआई
छत्तीसगढ़ के जाने माने क्रिकेटर राजेश चौहान जल्द ही BCCI चयन समिति में शामिल हो सकते हैं.
पूर्व क्रिकेटर राजेश चौहान
90 के दशक के स्पिनर
छत्तीसगढ़ के भिलाई के रहने वाले हैं, राजेश चौहान भारत के लिए कई टेस्ट और वन डे मैच खेल चुके हैं. बता दें कि राजेश चौहान 90 के दशक के लेफ्ट ऑर्म बॉलर हैं. उन्होंने 1993 से 1998 तक 21 टेस्ट और 35 वन-डे इंटरनेशनल मैच खेले हैं. भारत के गेंदबाजी क्रम का अहम हिस्सा थे.