छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

राजस्थान हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस कोरोना पॉजिटिव, सीएम गहलोत ने दी जानकारी - कोरोना पॉजिटिव

राजस्थान हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस इंद्रजीत महांती कोरोना पॉजिटिव आए हैं. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी और उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की.

rajasthan-highourt-chief-justice-indrajit-mahanti-corona-positive
राजस्थान हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस कोरोना पॉजिटिव

By

Published : Aug 16, 2020, 4:06 AM IST

जयपुर.राजस्थान हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस इंद्रजीत महांती कोरोना पॉजिटिव आए हैं. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी और उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की. सीएम ने ट्वीट में लिखा कि "मुझे पता चला है की चीफ जस्टिस इंद्रजीत महांती कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं. उनके स्वास्थ्य को लेकर चिंता है. उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं."

पढ़ें:राजस्थान में टूटे कोरोना के सारे रिकॉर्ड, 24 घंटे में 1287 नए केस, 16 की मौत

इंद्रजीत महांती उड़ीसा के रहने वाले हैं. उनकी शुरुआती शिक्षा पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग में हुई. जिसके बाद उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से वकालत की पढ़ाई की. महांती इसके बाद इंग्लैंड चले गए. वहां उन्होंने कैंब्रिज विश्वविद्यालय से एलएलएम की पढ़ाई की.

जूते और मौजे पहनने से क्यों नफरत करते थे CJ

सचिन पायलट सहित 19 बागी विधायकों की याचिका पर सुनवाई के दौरान चीफ जस्टिस ने सभी पक्षकारों को जरूरत से ज्यादा नफरत नहीं करने की सलाह दी थी. इसको लेकर उन्होंने मजेदार वाकया भी शेयर किया था. उन्होंने बताया कि जब वो बोर्डिंग में पढ़ाई करते थे तो उन्हें जूते और मौजे पहनने और लंबे-लंबे निबंध लिखने से नफरत हो गई थी. इसलिए वो सैंडल पहनते थे. सीजे ने कहा कि इन दोनों चीजों को मैं जरूरत से ज्यादा बुरा मान कर नफरत करता था, लेकिन अब जज बनने के बाद यह दोनों काम उन्हें करने पड़ते हैं. कोर्ट में आने के दौरान उन्हें जूते-मौजे पहनने पड़ते हैं तो वहीं अदालती काम के चलते बड़े-बड़े फैसले लिखने पड़ते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details