रायपुरः राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत दो दिवसीय प्रवास पर आज शाम रायपुर पहुंचेंगे. गहलोत छत्तीसगढ़ सरकार की सुराजी ग्राम योजना का अवलोकन करेंगे.
गहलोत आज रात रायपुर में ही रुकेंगे. वे अगले दिन, 27 सितंबर को रायपुर जिले के अभनपुर विकासखंड के ग्राम वनचरौदा में राज्य शासन की सुराजी ग्राम योजना के तहत निर्मित आदर्श गौठान का निरीक्षण करेंगे और गोबरा नवापारा में आयोजित किसान सम्मेलन में शामिल होंगे.