छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Honey Singh concert: हनी सिंह की धुन में झूमे रायपुरियंस, कॉन्सर्ट में हुई अश्लीलता - Raipurians danced to tune of Honey Singh

रविवार को राजधानी रायपुर में हनी सिंह का कॉन्सर्ट हुआ. राजधानी की पब्लिक यो यो की धुन में झूमती नजर आई. कॉन्सर्ट के दौरान हनी सिंह आपत्तिजनक शब्द बोलते रहे और अश्लील शब्दों का उपयोग करते रहे, जिससे लोग असहज होते भी दिखे.

Honey Singh concert
हनी सिंह की धुन में झूमे रायपुरियंस

By

Published : Apr 17, 2023, 10:03 AM IST

Updated : Apr 17, 2023, 2:21 PM IST

हनी सिंह की धुन में झूमे रायपुरियंस

रविवार: रविवार को रायपुर के श्रीराम बिजनेस पार्क में हनी सिंह का कॉन्सर्ट हुआ. इस कॉन्सर्ट में हनी सिंह को देखने के लिए हजारों फैंस पहुंचे. हनी सिंह के गानों पर पब्लिक झूमती नजर आई. कॉन्सर्ट के दौरान रायपुर में भी हनी सिंह का पुराना अंदाज देखने को मिला. हनी सिंह ने बताया कि वे 9 साल बाद रायपुर आए हैं. रायपुर आकर उन्हें बहुत अच्छा लग रहा है.

रायपुर में हनी सिंह

हनी सिंह ने अश्लील शब्दों का किया इस्तेमाल:कॉन्सर्ट के दौरान हनी सिंह जहां अपने फेमस गाने गाते नजर आए, तो कई दफे उन्होंने गाने के दौरान अश्लील शब्दों का भी इस्तेमाल किया. कॉन्सर्ट में बड़े बड़े एलइडी स्क्रीन पर सेमी न्यूड मॉडल्स के वीडियो भी चले. इस वजह से कॉन्सर्ट में पहुंचे कुछ लोगों ने असहज महसूस किया. गानों के बीच में हनी सिंह इंगलिश में अश्लील शब्द बोलते रहे और जनता से बुलवाते भी रहे. कॉन्सर्ट के दौरान हनी सिंह उंगलियों सेअश्लील इशारे करते भी नजर आए. हनी सिंह के कॉन्सर्ट में जहां एक तरफ अश्लीलता फैली. वहीं कार्यक्रम में बड़ी संख्या में नाबालिग भी पहुंचे, जो कॉन्सर्ट में जमकर नशा करते नजर आए.

लोगों ने तोड़ा बैरिकेड्स:हनी सिंह के कॉन्सर्ट में बड़ी संख्या में लोग पहुंचे. इस दौरान कुछ ऐसे दर्शक थे जिन्हें टिकट नहीं मिल पाया, नाराज भीड़ ने अंदर जाने के लिए सुरक्षा के लिए लगाए बैरिकेड्स भी तोड़ दिए.


यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ के कॉलेजों में एज लिमिट खत्म होने का दिखा असर, छात्राओं की संख्या में हुआ इजाफा !

ओवर क्राउड पर सवाल:हनी सिंह के कॉन्सर्ट में बड़ी संख्या में लोगों के पहुंचने को लेकर रायपुर के कई सामाजिक संगठन पहले ही शिकायत कर रहे थे. शिवसेना ने भी कार्यक्रम के दौरान अश्लीलता होने की आशंका जताते हुए, रायपुर पुलिस से शिकायत की थी. कॉन्सर्ट की रात में बड़ी संख्या में लोगों के शामिल होने को लेकर भी रायपुर के सामाजिक संगठन सवाल खड़े कर रहे हैं. सामाजिक संगठनों का कहना है कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण की लहर बढ़ रही है, ऐसे में इस तरह के आयोजनों में बड़ी संख्या में लोगों का आना और जिला प्रशासन की ओर से ऐसे आयोजन को करने की अनुमति देना खतरे से खाली नहीं है. जिला प्रशासन को इस मामले में सख्त कार्रवाई करनी चाहिए.

Last Updated : Apr 17, 2023, 2:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details