छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Congress candidate Vikas Upadhyay: कांग्रेस उम्मीदवार विकास उपाध्याय को नवरात्र पर ऐसे मिला देवियों का आशीर्वाद ! - कांग्रेस उम्मीदवार विकास उपाध्याय

Congress candidate Vikas Upadhyay: रायपुर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस उम्मीदवार विकास उपाध्याय को क्षेत्र की महिलाओं ने नामांकन फॉर्म खरीद कर भेंट किया है. ये फॉर्म इन महिलाओं ने चंदा इकट्ठा कर खरीदा है. इसकी जानकारी विकास उपाध्याय ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए दी.

Congress candidate Vikas Upadhyay
रायपुर की महिलाओं ने चंदा लेकर खरीदा नामांकन फॉर्म

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Oct 23, 2023, 10:41 PM IST

विकास उपाध्याय के लिए महिलाओं ने खरीदा नामांकन फॉर्म

रायपुर:रायपुर पश्चिम विधानसभा की कुछ महिलाओं ने चंदा इकट्ठा कर उस पैसे से कांग्रेस प्रत्याशी विकास उपाध्याय के लिए नामांकन फॉर्म खरीदा. इसके बाद उस नामांकन फॉर्म को रायपुर पश्चिम की महिलाओं ने कांग्रेस उम्मीदवार विकास उपाध्याय को भेंट किया. विकास उपाध्याय ने इस बात की जानकारी सोशल मीडिया पर दी. उन्होंने एक वीडियो शेयर किया. वीडियो में महिलाओं से नामांकन फॉर्म लेते हुए उन्होंने रायपुर की महिलाओं को धन्यवाद दिया. विकास उपाध्याय ने इसे बहनों का आशीर्वाद बताया है. साथ ही उनके विश्वास पर खरा उतारने का आश्वासन दिया है.

चंदा इकट्ठा कर महिलाओं ने दिया नामांकन फॉर्म: इस दौरान विकास उपाध्याय ने कहा, " निर्वाचन फॉर्म भरने की तारीख तय की जा चुकी है. सोमवार को नवरात्रि का आखिरी दिन है. आज इन बहनों ने 500-500 रुपये का चंदा इकट्ठा कर ₹10000 जमा किए. इस पैसे को लेकर ये निर्वाचन आयोग पहुंची और निर्वाचन फॉर्म खरीद कर मुझे भेंट किया है. यह इन बहनों का आशीर्वाद है. इन बहनों ने अपनी मेहनत की कमाई से फॉर्म को खरीद कर मुझे दिया है. मैं हमेशा उनकी सेवा करूंगा. ईमानदारी के साथ इस पूरे विधानसभा को अपना समझ कर लगातार काम करता रहूंगा. यहां पैसे की बात नहीं बल्कि प्यार और विश्वास की बात है. ये इन बहनों का आशीर्वाद है मेरे लिए."

First Phase Elections In CG: बस्तर राजनांदगांव और कवर्धा के क्षेत्र में 20 सीटों पर दंगल, मैदान में 223 उम्मीदवार
Political Fight In Rajnandgaon Elections: राजनांदगांव में पहले चरण का रण, सबसे बड़े लड़इया कौन ?
Candidates In CG Elections: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव, 86 सीटों पर चुनावी दंगल की तस्वीरें साफ, एक क्लिक में उम्मीदवारों के बारे में जानिए

बता दें कि रायपुर पश्चिम विधानसभा में विकास उपाध्याय की अच्छी पकड़ मानी जा रही है. यही कारण है कि कांग्रेस ने इस बार भी उन पर भरोसा जताया है. वहीं, स्थानीय महिलाओं द्वारा चंदा इकट्ठा कर ऐसे फॉर्म खरीद कर विकास उपाध्याय को भेंट करना क्षेत्र में कांग्रेस के लिए चुनाव में अच्छे संकेत हैं. वहीं, विकास उपाध्याय ने भी उन सभी महिलाओं को विकास का वादा किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details