रायपुर: छत्तीसगढ़ के नगरीय प्रशासन मंत्री शिव कुमार डहरिया की ओर से बलरामपुर रेप केस को लेकर दिए गए बयान पर प्रदेश की महिलाओं में गुस्सा है. मंत्री के इस शर्मनाक बयान पर प्रदेश की बेटियों ने आपत्ति जताई है. उनका कहना है कि इस तरह की कोई भी घटना छोटी या बड़ी नहीं होती है.
राजधानी की महिलाओं का कहना है कि बलात्कार कोई छोटी घटना नहीं है. मंत्री जी ने भले ही ये बड़ी आसानी से कह दिया हो, लेकिन 'क्या यदि उनके परिवार में किसी सदस्य के साथ ऐसा होता तब भी वे वहीं कहते'. महिलाओं ने कहा कि रेप जैसी घटनाओं को छोटी कहना बेहद ही शर्मनाक है. ऐसे ही बयानों के कारण आरोपियों को बढ़ावा मिलता है और उनका खौफ खत्म हो जाता है. इस देश में रोजाना कितने रेप होते हैं. उसमें से आधे से ज्यादा इज्जत के नाम पर ही दबा दिए जाते हैं. जो बाहर आते हैं उनपर इस तरीके की बात वाकई शर्मनाक है.